QUOTES ON #MEHNAT

#mehnat quotes

Trending | Latest
17 AUG 2020 AT 22:17

Toll Rhe Hai Meri Hasti
Apne Be-Imaan Taraazu Se !

Bol Rhe Hai Galat Mujhe
Apne Gire Vichaaron Se !!

Chhoti Si Hai Soch Unki
Woh Kya Bhalaa Mujhe Tolenge !!!

Ab Bolegi Qalm Meri
Apne Khaamosh Alfaazon se !!!!

-


21 MAY 2021 AT 6:13

Mehnat ka Rasta Mushkil

ant Mein Manjil .....

-


19 MAY 2021 AT 7:31

मेहनत कर मंजिल भी
मिलेगी मुकाम भी मिलेगा ...

जो आज कर रहे हैं पीठ
पीछे तेरी बातें आने -वाले

वक्त में उनका आगे होकर
तुझे सलाम भी मिलेगा ...

-


21 JAN 2020 AT 9:25

मेहनत से पा लेंगे इंशाअल्लाह वो मुक़ाम भी,

जब लोगों की बेरुख़ी क़द्र में तब्दील होगी।।

-


1 JUN 2021 AT 8:03

'' जिंदगी की मंजिल ''

जिंदगी में लाख मुश्किलें आएगी
उन्हें देख कभी घबराना नहीं ..

और अपनी मंजिल के रास्ते
को बीच सफर में छोड़ ना नहीं...

हिम्मत और साहस से
अपने लक्ष्य को पाना है...

जो बोलते रहे पीठ पीछे
उनको कुछ बनकर दिखाना है...

और अपनी मेहनत के रंग
को इस कदर सवारना है ...

की आने वाले समय में लोगों से
झुक कर सलाम जरूर करवाना है ...

-


10 NOV 2019 AT 19:21

कुछ कर दिखाना है तो
काटो भरी राह पे चलना पड़ेगा..

आसमान को छूना है तो
कड़ी धुप मे भी तपना पड़ेगा...

-


9 DEC 2021 AT 11:44

प्रभात हो या रात हो, चाहे जैसे हालात हो
हिमालय की चढ़ाई हो,राहों में कितनी भी कठिनाई हो
बढ़ता चल रुक जाना नहीं
जब तक मंजिल को पाना नहीं
वक़्त ना ख़राब कर, हर पल का हिसाब कर
गलतियों को स्वीकार कर, फिर उसमें तू सुधार कर
बहाने बनाना छोड़ दे, मेहनत कर जी तोड़ के
हिम्मत की चादर ओढ़ के, तुफानों का रुख मोड़ दे
आलस का कर दे त्याग तू,पानी में लगा दे आग तू
खुद में रख विश्वास तू,नित दिन कर अभ्यास तू
असफलताओं से घबराकर न हो निराश तू
हौसलों की उड़ान से छू ले आकाश तू
दृढ़ निश्चय के साथ करता रह प्रयास तू
धैर्य का दामन थामे रह इक दिन लिखेगा इतिहास तू

-


9 JAN 2021 AT 23:14

यहाँ तेरे सामने ढ़ेरो मुश्किलें आएँगी
और तुझे रोकने की पूरी कोशिश करती जाएगी
पर तू कभी उनके आगे हिम्मत न हारना
उन मुश्किलो के सामने और भी डटकर खड़े हो जाना

-


28 MAR 2022 AT 18:26

उनकी मेहनत उन्हें आज वहां ले गई है
जहां उनकी मंज़िल उनका हाथ थामने के लिए बिलकुल उनके सामने खड़ी है

-


8 MAR 2020 AT 7:09

Udna chata hu aasma me panchi bn kr
Iss duniya ke sare jhamele se nikal kr
Dekhna chata hu kitna h hoosla khud ke dum pr
Iss baar maine Mehnat ki h jum kr

-