QUOTES ON #MEETING

#meeting quotes

Trending | Latest
28 FEB 2017 AT 14:37

Let us meet once again,
not as lovers, but friends,
with the odds on beginnings,
not ends.

-


26 APR 2018 AT 10:45

I cannot be sad being far from you as you are within me. Even if we aren't able to meet regularly, your memories suffice our meetings.

-


22 JUN 2020 AT 20:09

कुछ लोग Perfume की तरह होते हैं...
कब मिलते हैं कब उड़ जाते हैं पता ही नहीं चलता..

-


30 DEC 2019 AT 10:05

आयी है वो आज बग़ैर नक़ाब के, कहीं क़यामत ना हों जाए,
शुक्र है ख़ुदा का... आज मेरे शहर में कोहरा बहुत है।

-


12 MAY 2020 AT 19:00

वस्ल से पहले जो सताती है,
ऐसी फुरकत कहाँ से आती है।

ठीक से याद भी नहीं आता,
आंख आंसू कहाँ से लाती है।

तेरा दीदार मौत के जैसा,
मौत मांगे से कहाँ आती है।

ना परेशां हो, ठीक हूँ मैं भी,
नब्ज़ चलती है, सांस आती है।

तुमको मरने से पहले देखेंगे,
कोई आवाज दिल से आती है।

-


14 OCT 2021 AT 19:45

-


15 JUN 2017 AT 9:29

Meeting our besties after a long time gives us delightful sensation........

-


1 JUN 2022 AT 16:43

कौन कहता है
तुम मेरे पास नहीं हो
मिलते हो तुम मुझे
हर रोज, हर पल में
पतझड़ के बाद कोंपल में
भीगते हुए इस सावन में
जुड़ते हर प्रेमी के मन में
पूनम की चाँदनी रात में
दिल से निकली हर बात में
उजियारे इस सवेरे में
पावन अग्नि के घेरे में
संगीत साधना के बंधन में
बिखरे उर के रोदन में
तन में आये यौवन में
जीवन के हर क्षण में
बचपन के क्रीड़ाओं में
जीवन की पीड़ाओं में
उन्हीं पुरानी गलियों में
गेंहूँ की नई बालियों में
मुस्कुराते अधरों में
सुने पड़े इन कमरों में
शांत पड़े इस जल में
मेरे लिखे हर गज़ल में
मिलते हो तुम मुझे
हर रोज, हर पल में

-


19 OCT 2020 AT 20:01

-



मेरा हार जाना भी लाजिम है ,
रेत मुट्ठी में कब कैद हुआ है ।

-