ये लड़कियां जो केह रही है ना कि मुझे किसी ब्लश की जरूरत नहीं है तुम्हारा चेहरा देख कर ही मेरे चेहरे पर ब्लश आ जाता है ...😅😅😂
अरे सिस्टर सुनो जिस दिन मिलने जाओगी ना 15 किलो का मेकअप थोप कर ही जाओगी ...😂😂😝😝🤣-
1:
हकीम से मत पूछ दवा ए इश्क़.
वो खुद नाकाम रहा मोहब्बत में.
2:
अपने गमों की यूँ नुमाइश ना कर बशर
मुर्दा लाशों में भी फयदा ढूंढ़ते है लोग
3:
कहीं विखरा तो कहीं समेटा गया.
झूठा किस्सा किसी पे लपेटा गया.
खुदा ये कैसा दौर है तेरा.मुर्दो को
भी यहां जिन्दा बता के बेचा गया.
4:
ऊंची उड़ान के परिन्दे कभी.
टहनियों से इश्क़ नहीं करते
5:
बेवफा लफ्जों को कलम से उतारकर. ऐसे
भी मोहब्बत का फर्ज़ अदा करते है लोग — % &-
Dil tute ashiq be like..
" Life is beautiful but without beauty "-
बहुत कर ली शोर-शराबा
अब करेंगे स्टूडेंटो वाली बात
पढ़ाई से करेंगे प्यार नहीं तो नीचे से कर जाएंगे पास।🤭
-
💓भाई🔥
दिल में एक बात है लिखते लिखते कही रो ना दूँ खुशनसीब हूँ भाई जो मिला तेरा साथ है...
मैने secrets अपने कभी बताया नहीं किसी को फ़िर मिल गया तू
और कुछ secrets रहा ही नहीं life में ...
ये बताना इतना आसान नहीं कि तू कितना बेमिसाल है और ये भाई बहन का रिश्ता निभाना इतना भी आसान नहीं है....
कभी भाई तो कभी दोस्त बनकर तूने साथ हमेशा निभाया है खुशी होती है मुझे ये कहते कि तू बन्दर मेरा भाई है ....
आज गर्व से कहती हूँ भाई तेरा किरदार कुछ खास है और मुझे तुझपे नाज़ है.....
कभी सोचती हूँ तू ना होता तो मेरा क्या होता कौन मेरी non-stop बकवास सुनता और कौन मेरी छोटी-छोटी problem को यूँ sort out कर देता....
माना हम मिलते बहुत कम हैं लेकिन ये जो साथ बिताये पल हैं मैं कभी नहीं भूल सकती...
खुशी मिलती है मुझे वो सब साथ बिताये पल याद करके और कभी लगता ही नहीं तू हमसे इतना दूर है
मेरे गमो को खुशी में बदला है तूने लेकिन ये कहना एक दम बकवास है कि भाई तू मेरे लिये सबसे खास है😘💓😍
-
Family साथ rahe या nhi रहते🥰
फिर bhi हम sab साथ rahte हैं 🤩
Pata हैं kaise😍
Video कॉल पे 😅-
दिल नहीं मिलता तो रिस्ता नहीं बनता❤
अगर रिस्ता नहीं बनती तो नई कहानी नहीं बनती😍
अगर नई कहानी नहीं बनती तो दुनियाँ कैसे चलती 🥰
आप लोग सोचें हैं कभी 😅
-
वो बेफिक्री, वो अलहड़ मस्ती...
सब गुजरे दिन के किस्से हैं...
अब तो आँसू, गम, तन्हाई...
यही बस अपने हिस्से हैं...
-