इन खामोशियों में आज अजीब सरसराहट हुई हैं,
लगता कहीं पर तेरे नाम का हल्ला हुआ हैं.....!-
प्रीत मोहे तेरी ऐसी लगी...
सुख दुख भूल गई...।।
रंग में तेरे रंगने लगी मै...
बावली हो गई ।।
सब कुछ तेरे ऊपर छोर दिया कन्हा...
बस तेरी मै दासी बन गई।।
-
Mujhe un ki Mohabbat mein sab kch Mila
Bas,Na jane woh hi kyu nahi mila..-
आधी बात बोल के आधी छुपाती थी!
थी एक बेवफा ............!
जो मुझे गधा बनाती थी!
😅🥀💔
_suraj_singh._-
बहुत अच्छा खेलती थी वह लोगो के दिल से !
फिर एक दिन उसके भी दिल से कोई खेल गया!
क्या बताऊं मिया....!
उसको उसके कर्मो की सजा मिल गया !!
💔🥀🥺
_suraj_singh._-
साइकल भी पहचानती थी मोहबत की राहें ,
चैन भी उतरती थी तो उसी के घर के साहमने-
हम सताते है तो सिर्फ़
दिल मे रहने वालो को
गैरो की तरफ़ तो हम
हम आंखें भी नहीं उठाते-
भरी महफिल में अकेला हो जाता हूँ
जब तेरे ख्वाबों में खो जाता हूँ-
खुद की कसम देकर रोका था
मुझे उसने अपनी गली में आने से,
मैं पागल उस कसम को सच मान बैठा
जो आज तक उसकी गली में नही गया..।-
ਸਾਂਹ ਚੱਲਦੇ ਨੇ ਤੇਰੇ ਦੀਦਾਰ ਨੂੰ,
ਉੰਝ ਮਰੇ ਤਾਂ ਕਈ ਸਾਲ ਦੇ ਆਂ,
ਰੱਬ ਸੱਜਣ ਨਾ ਦੇਵੇ ਸਾਡੇ ਵਰਗਾ ਕਿਸੇ ਨੂੰ,
ਜਿਉਂਦੇ ਕਾਹਦੇ ਅਸੀਂ ਤਾਂ ਲਾਸ਼ ਜਿਹੇ ਆਂ।-