Sachin Pratap Singh   (Sachin Pratap Singh)
462 Followers · 650 Following

read more
Joined 10 May 2018


read more
Joined 10 May 2018
22 JAN 2023 AT 23:00

हर बार हर बात समझाना मुमकिन नही
ग़ालिब......
कुछ बाते खुद भी समझनी पड़ती है।

-


24 SEP 2022 AT 9:24

पहले जैसी अब वो बात नही है
सच बताऊँ तू मुझे याद नही है

-


11 AUG 2022 AT 0:26

दुनियाभर की ग़फ़लत से घिरे हुए है हम
तुम्हे हमसे मोहब्बत है, इस गलतफेमी में पड़े हुए है हम

-


3 JUL 2022 AT 1:24

प्रेम का जो गीत था अब गाना नही
बांसी के स्वर में अब गुनगुना नही
छोड़ कर चले गए जो मुझे कभी
उनकी यादों में अब जीवन बिताना नही

-


24 MAY 2022 AT 10:16

छोड़कर मैं भी तुमको चला जाऊँगा
कसमे वादे मैं भी तोड़ कर जाऊँगा
सदा तुमको यही लगता रहा
मैं भी औरों की तरह निकल जाऊँगा

-


19 DEC 2019 AT 14:45

दिल के तरानों से आज भी आवाज आती है...।
कर ले बात, जब वो ऑनलाइन आती है....।

-


18 JAN 2022 AT 16:05

तुम ही नही रोये थे...
मैं भी बोहोत रोया था...
बिस्तर का तकिया
तुमने ही नही
मैंने भी भिगोया था...

-


16 JAN 2022 AT 11:37

.....

-


11 JAN 2022 AT 22:14

मैं श्याम रंग सा साँवला हूँ, वो राधा जैसी गोरी है
मैं दिल्ली का रहने वाला, वो UP की छोरी है

-


1 JAN 2022 AT 23:05

जन्मदिन पर तुम्हें मैं
सौ-सौ दुआएं देने आया हूँ
रोकना चाहा मुझे
तुम्हारे तीखे वचनों ने,
फिर भी मैं उन्हें
एक तरफ रख कर आया हूँ
तुम्हारे चेहरे पर
यूँही मुस्कान बनी रहे
यही सब दुआओं का धागा मैं,
मन्नत वाले पेड़ पर बांध के आया हूँ..।

-


Fetching Sachin Pratap Singh Quotes