Main toh unhe sirf ek gulab lane ko boli thi
Par woh toh mere liye mangalsutra hi lee aye-
For him : it was normally a thread that he tied on her neck.
For her : it was her life around which all her happiness lies.-
बस एक गाँठ उस मंगलसूत्र के,
और इसके सारे रिश्ते बदल गए...!
आज वो किसी की बेटी से,
किसी के घर की अमानत बन गई...!-
तुम से ज्यादा कुछ नहीं मांग रही हू ,
बस पहना दो अपने हाथ से अपने ,
नाम का कुमकुम और मंगलसूत्र ,
और हमेशा के लिए मुझे अपना बनाना लों ।-
उसकी सांसो पर भी कब्जा था किसी और का,
गले में जंजीर तो नहीँ, पर हा मंगलसूत्र जरुर बंधा था!-
लोग केह्ते है शादी के बाद आदमी मंगलसुत्र क्यो नही बाँधता अरे उसके तन और मन को तो देखो जो जिम्मेदारियो से बँधा हे
-
एक लडकी की सबसे बडी व्यथा यह है कि जब मंगलसुत्र किसी और का हो और उसके पास बैठा दिल किसी और के लिये धडक रहा हो अब वो दिल को मंगलसुत्र के लिये धड़काना कैसे सिखाय
-
उस दिन फेरो की आग के आगे मंगलसुत्र पेह्ना दिया, और आज जिस्म की आग के आगे मंगलसुत्र उतार दिया , रुह से तो कभी पुछा हि नही , क्या वाकई आग की तपन रुह की चाहत से बढकर है
-
एक आदमी ने मुझे मंगलसुत्र पेह्ना दिया,
अगली रात उस मंगलसुत्र को उतार दिया,
मर्जी तो एक बार भी जानी नही!
बस पेह्ले लोगो के कारण,
दूसरी बार हवस के कारण,
क्या यही पवित्र रिश्ता है!!!!!?????-