देश की आज़ादी को तुम पहले योद्धा खड़े हुए
बलिया में जन्में और मेरठ में जाकर बड़े हुए,
एक चिंगारी से तुमने पूरे देश को जगा दिया
हे मंगल पांडे नमन आपको....….
तेरी वीरता के समक्ष हमनें,पहली बार देखा था अंग्रेज़ो को झुके हुए!
-
7 JUN 2020 AT 15:33
19 JUL 2020 AT 18:42
स्वतंत्रता के रण में अपने प्राणों को वारा था ,
मेजर ह्यूसन को जिसने मौत के घाट उतारा था ,
भारत जिसको प्राणों से भी ज्यादा प्यारा था ,
देश की मंगल कामना वाले 'मंगल' थे वह ,
देकर अपने प्राणों को धरा का कर्ज उतारा था।-
19 JUL 2020 AT 20:37
भारतभूमि में जन्म लिया,
मंगल पांडेय नाम हुआ।
बिना डरे और बिना झुके,
अंग्रेज़ों से विद्रोह किया।
निज धर्म के लिए जिसने-
तन की तनिक न था सोचा;
आज़ादी की बलिवेदी पर,
वीर सपूत शहीद हुआ।-
8 APR 2021 AT 9:37
भारत मां की स्वतंत्रता हेतु अंग्रेजों से भिड़ने वाले महा पराक्रमी , साहसी एवम धरती के प्रति समर्पण एवम निष्ठा रखने वाले स्वातंत्र्यवीर मंगल पांडेय की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन।
"सीधा साधा एक नवयुवक
एक "अदना" सा सैनिक था
धरती की रक्षा के हेतु
अंग्रेजों से भिड़ गया" ।-