इश्क़ करूँ या काम करूँ,
जीवन में ऐसा नाम करूँ।
मंज़िल को बस गले लगा लूँ,
चाहे सुब्ह-ओ-शाम करूँ।
०५/१२/२०२०-
Announcer in AIR Bhopal,... read more
दुनिया के देख फ़रेबी किस्से,
दिल कहता है सच्चा हो जा।
सब ख़ुशियाँ होंगी तेरे हिस्से,
दिल कहता है बच्चा हो जा।।
१४/११/२०२२-
छिपा हुआ प्रतिबिंब तुम्हारा, मेरे हृदय में आज भी
पहली बार का मिलना तेरा और तेरी आवाज़ भी
तेरा रूठना मेरा मनाना और भी बातें याद आने पर
थोड़ा-थोड़ा ख़ुश होता हूँ और थोड़ा नाराज़ भी
०९/०२/२०२३-
एक चिड़िया है,
जो उड़ना चाहती है,
उसके पंख भी हैं सही-सलामत,
उड़ भी सकती है,
पर नहीं उड़ पाती,
क्योंकि
जिस पेड़ की डाली से उसे उड़ान भरना है,
उस डाली पर भरोसा नहीं,
वह अब भी उड़ सकती है,
अगर भरोसे की तनी हुई डोरी को ढीला छोड़ दे।-
तुम कदम प्यार का एक बढ़ाओ,
मैं दौड़ा दौड़ा आऊंगा।
तुम हिम्मत करके हाथ मिलाओ,
मैं झट से गले लगाऊंगा।-
तलाश थी वफ़ा की ज़माने भर से हमें
किताबों से मिला तो साथ ही नहीं छूटा-
पता नहीं,
कहीं खो गया हूँ मैं।
अब कौन खोजेगा मुझे..?
मेरे अपने,
कोई और
या
मैं खुद..?
इनमें से कोई भी
खोजकर मुझे
वहीं पर
छोड़ दो ना
उसी मोड़ पर,
उसी जगह,
जहाँ से खो गया था मैं।-
मिला जो प्यार तेरा तो मैं सँवर जाऊंगा
साथ जो छूटा तेरा तो मैं किधर जाऊंगा
नज़रें मिली हैं नज़रों से इस कदर हमारी
नज़र जो तू झुकाए भी तो मैं नज़र आऊंगा
मैं वो आइना हूँ जिसमें अक्स छुपा है तेरा
दिखे जो तू ना मुझमें तो मैं बिखर जाऊंगा
मिलन की रात भी लम्बी थी और बातें भी
जुदा जो हुआ तुझसे तो मैं बिछड़ जाऊंगा
है श्वेत हंसिनी तू मेरे स्वप्न सरोवर की
बना जो हंसा तेरा तो मैं निखर जाऊंगा
हो जा तू मेरे हवाले और मैं तेरे हवाले
अमर जो हुआ ना प्यार तो मैं मर जाऊंगा-
यार मुझे भी प्यार तो दे दो,
कश्ती की पतवार तो दे दो।
आस लगाए बैठा कब से,
खुशियों की बहार तो दे दो।
काट सके जो दुःख की घड़ियाँ,
ऐसी तुम तलवार तो दे दो।
अंतर्मन को जो छू ले तेरे,
ऐसा कोई विचार तो दे दो।
दिल में मेरे दस्तक दे जो,
ऐसी कोई पुकार तो दे दो।
तुम्हें लगा लूँ तन से अपने,
ऐसा तुम अधिकार तो दे दो।
प्यार ही प्यार जहाँ पर हो,
ऐसा तुम संसार तो दे दो।-