देर तक करता रहा
मन्दिर की सीढ़ियों पर
उसका इन्तज़ार,
वो फूल लाई भी तो भगवान के लिए...।-
😝😝humour time😝😝
ये जो yourquote की सारी लड़कियांँ....
आज इतनी बन ठन के मंदिर गई थी...
मुझे एक बात समझ नहीं आई...
यह दर्शन करने गई थी...
या दर्शन देने गई थी...-
Mandir ki chhat ka kabootar masjid ki chhat par frse jaa baitha,
Bina kuch soche samjhe vo frse dil lga baitha....
-
है चादर तेरे कब्र कि,जिसे संभाल कर रखा है मैंने।
कुछ कशिश रह गई थी दिल में,जिसे बचाकर रखा है मैंने।
वैसे मन्नत तो रोज मांगा करता हूं, मंदिर और मस्जिद में जाकर,
पर आज खुदा से तुझे, फिर से उस कब्र से उठने का जवाब मांगा है मैंने।
-rajdhar dubey-
अधूरी थी तेरे साथ होकर भी ..
मुझे पूरा तो ,मेरे राम ने किया हैं ...!-
मन्दिर और मस्जिद में ही उलझे रह गये लोग इंसानियत का घर बनाने का तो कभी वक़्त ही नहीं लगा.
-
गूंजते उन स्वरों को ,
आज तुम ना नकार दो ..
राम भूमि अयोध्या में ,
मंदिर निर्माण करवा दो ..
हटाने आये आज शिला कोई ,
तो उसके प्राण निकाल दो ..
पावन उस भूमि पे आज ,
राम नाम गढ़वा दो ...!-
उन भाइयों के बलिदान का ,
हिसाब ना मांग ऐ काफ़िर ..
उस मंदिर की नीव भी ,
जो अपने खून से सींच कर गए ...!
- Shimon Saxena-
ना जाने क्यूँ अब खुदा सा लगने लगे है वो।
झुकते ही सिर मन्दिर में सामने दिखने लगे हैं वो।-