QUOTES ON #MADEFOREACHOTHER

#madeforeachother quotes

Trending | Latest
8 APR 2020 AT 16:40

The fault in our stars
doesn't bother us now;
for now we know if we're together
we'll get through anything somehow.
I don't care if
everything I own is ceased;
for my heart knows
I have your love at least.
The moment i saw you
I had no clue
that you'll be the reason
for all my dreams coming true.

Darling, we might not be perfect
but people get jealous by the way we rconnect.

-


2 APR 2018 AT 23:28

Yes,
we are not
made for
each other.
Instead,
we live
in
each other.

-


29 MAY 2020 AT 16:16

Oyee Gaudu , sun na...
" Mere itne imatihan
ka results kab 🤔🤔doge"
Jab tere pass aaungi to kya??😇
Cool one's heels

-


24 AUG 2020 AT 9:36

made by meera

-


5 OCT 2021 AT 21:56

ऐसा लगता है मुझे आपसे प्यार हो गया है ,
यूं ही तो नही चेहरे पर ये खुमार हो गया है ।।
जानते है कुछ भी आसान इतना तो नही था ,
पर तय है की आपसे प्यार बेशुमार हो गया है ।।
रुचि जी बाते कंप्लीट किया करिए बोलना आपका,
और फिर आपकी हसीं का भी तो कमाल हो गया है।।
बहुत ही पसंद आने लगा है हमे साथ आपका ,
और शायद आपका भी दिल बेहाल हो गया है ।।
जानते नही हमारा साथ कितना भाता है आपको,
पर भोलेनाथ की कृपया से ये मिलाप हो गया है।।
कुछ बदल रहा और कुछ बदलना है मुझे भी ,
अजीब सा आजकल दिल का हाल हो गया है ।।
जानते है आगे का सफर लम्बा, हमसफर आप है ...
कब्ज़ा सिर्फ हमारा आपपर इसका गुमान हो गया है।।
तो तय है , हमे आपसे प्यार बेशुमार हो गया है ।।


#Gullu🌸

-


14 JUL 2020 AT 22:40

काश !!
ऐसा हो कि तू कहे तुम्हारे दिल में
मेरी लिए उम्र कैद की सजा है,,
इज़हार तो कर दे हम,,
पर उस मीठे इंतेज़ार का भी अपना ही मजा है ।।

-


17 JUL 2020 AT 12:47

मैं आज हूं तुम कल बन जाना ।
मैं सवाल हूं तुम हल बन जाना ।
मैं सिर्फ तेरा तू सिर्फ मेरा !
जीवन में हर पल बन जाना।।

मैं खिलाड़ी तो तुम खेल बन जाना ।
मैं गाड़ी तो तुम तेल बन जाना ।
हम दोनों एक दूसरे के बगैर !
बगैर पटरी के रेल बन जाना।।

मैं शरीर तो तुम शक्ल बन जाना ।
मैं खूबसूरत चेहरा तो तुम अकल बन जाना।
मेरी पहचान तुम तेरी पहचान मैं!
मैं कॉपी तो तुम कलम बन जाना।।

मैं नायाब तो तू बादशाह बन जाना ।
मैं राहगीर तो तुम राह बन जाना ।
ताउम्र हमारा जिक्र लोग करते रहे !
मैं तारीफ तो तू के हकदार "वाह" बन जाना।।

-


18 JUL 2020 AT 7:52

तुम आज बनो मैं इतिहास बनूंगा।
तुम पानी तो मैं प्यास बनूंगा ।।

तुम खबर तो मैं राज बनूंगा ।
तुम दिन तो मैं रात बनूंगा।।

तुम बात तो मैं जज्बात बनूंगा ।
तुम उत्सव तो मैं हालात बनूंगा ।।

तुम्हारा राग तो मैं धुन बनूंगा ।
तुम चित्र तो मैं रंग बनूंगा ।।

तुम अंत तो मैं शुरुआत बनूंगा ।
तुम अंग तो मैं लिबास बनूंगा।।

-


15 DEC 2017 AT 13:20

He loved her,the way she was...
she loved the way he loved her...
they were not just made for each other
but mad for each other...

-


6 OCT 2020 AT 20:06

मंज़िल हमारी एक होगी,
ये हमारे हाथ में तो नहीं।

हम दोनों एक दूजे के लिए ही बने हैं,
ये तय करना मेरे हाथ में तो नहीं।

पर तुम्हे बेइंतेहा मोहब्बत करना,
मेरे हाथ में भी नहीं था।

-