एक तरफा मोहब्बत का एक अलग ही अफसाना है,
चेहरे पर झूठी हँसी लेकर आँखो मे आँसू को छुपाना है, और जिसे चाहतें हें वो कभी मिलता हीं नही, फिर क्यों उस एक ही शख़्स की चाहत मे मरजाना है
?
-
देकर अपना सुकून खुशियों का मंजर खरीदा है।
सदियों रहा हूं प्यासा तब समन्दर खरीदा है।
हाथ की लकीरों खुद पर गुरुर ना करो।
हमने बेच कर अपनी नींदें ये मुकद्दर खरीदा है।-
Some call it Love, some call it Hate,
Some call it Luck, some call it Fate,
But I call it, what you Sow is
what you Get,
Life is Beautiful, Enjoy it before
it's too Late.-
Yaad karenge us wakht tumhe jab aap hame bhul jaaenge..
Aakhir zaalim zamaana hai itni jaldi kaise ham baaz aaenge...
Muskuraenge us waqt jab musuraana aap bhul jaaenge arey kuch zakhmo ke baad hi toh muskuraahat ham khaas bana paenge...
-
Alas, what all you can try to buy with this material CURRENCY? To try LUCK we still TOSS a COIN.
-
हम उनमें से नहीं जो कहते हैं
अपना भी वक्त आयेगा;
हम तो वो हैं जो हर वक्त को
बस अपना बना लेते हैं,
यहाँ तो लोग आशिकी
को जिंदगी बना कर बैठे हैं;
और एक हम हैं जो अपने
सपनों को ही आशिकी बताते हैं...-
होगी तू अपने मर्ज़ी की मालिक
ए ज़िंदगी
मैं भी कोई नसीब
का मारा नहीं हूँ।
है भरोसा मुझे अपने हाथों पर
हर पल बस क़िस्मत की बैसाखी के सहारे नहीं हूँ।
जो मिले वक़्त कभी, आजाना हमारे अंगना
तुझ संग दो-दो हाथ करेंगे।
ख़ुशियाँ और ग़म के पैमाने
मिलके साथ भरेंगे।-
Haru ya Jeetu farq nhi padhta,
Par kuch seekhkar jaroor jaungi...😊
Zindagi chahe kitne bhi gam de ,
Har waqt apno ke chehro par khushiyan laungi...😊
Taqdeer mein meri kya hain sayad mujhe nahi pata,
Par aakhri tak koshish karne ka hunar jaroor laungi...😊
-