I wish i could be
your breath
rather than your
shadow
which leaves
you alone in the
darkness.
-
तेरे बिन ज़िन्दगी होगी मेरी
जैसे बिन पानी के होती है मछली सारी
तड़पेगे तेरे लिए हर पल हम
देख ना पाएगी हमें ये दुनिया सारी
तू भूल गया जिस दिन हमें
लौट कर आने की कोशिश
हर बार करेंगे तेरे पास मेरे जानी
मोहब्बत की हैं तुझसे,तुझसे हार सकती हूं
पर अपनी मोहब्बत को कभी नहीं हारने दूंगी।
तुझे इतनी आसानी से अपने ज़िन्दगी से
जाने कभी नहीं दूंगी।
तुझे अपने जीते जी किसी और का होने
नहीं दूंगी ।
🤗🤗🤗🤗🤗
-
दिल तोड़कर कभी नहीं जाना मुझसे...दूर तुम
हस्ते-हस्ते मेरे साथ ताउम्र गुजार... देना तुम
ये प्यार के रिश्ते बहुत जल्दी कमजोर हो जाते हैं।
इसलिए इस प्यार को कभी कमजोर नहीं होने देना तुम।
अपने प्यार और मुझ पर ताउम्र भरोसा रखना तुम
बस ऐसे ही अपने बाहों में मेरी जगह रखना तुम।
-
चाहे लाख दूरियाँ आयें दरमियाँ,
पर ये प्यार खत्म नहीं होगा।
मिले या न मिलें हम कभी,
पर ये इंतजार खत्म नहीं होगा।।-
"Nobody stays forever"
She Shouted...
"I'll be your nobody then"
He Replied...💕💕
-
मुश्किलें तमाम हो पर साथ तेरा हो
गिरू अगर तो संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो-
I shall make you hear
the soft music of moonlight,
and while you sing ballads
for a fairytale in our life,
I shall promise you sunrise,
with a neverending sunset.-