Shivi Garg   ('शायरा' Shivi)
327 Followers · 332 Following

read more
Joined 7 November 2017


read more
Joined 7 November 2017
3 APR 2021 AT 15:00

खुद को ही ढूंढते ढूंढते ।

-


4 OCT 2020 AT 16:05

Paid Content

-


18 DEC 2018 AT 23:52

एक किस्सा सुनाती हुँ , सर्दी का
ओस के बीच से झांकते सूरज का ।
एक टापरा और उसकी चाय का !

अर्सों बाद , दो यार टकराये,
कुछ पुराने शिकवे आमने सामने आए ।
न रुठना मनाना हुआ,
न गिले मिटाना हुआ ,

बस एक सवाल,
"साब , चाय के साथ पकोड़े लेंगे? "
और पुरानी यारी से मजबूर दोनों ,
एक हाँ में मुस्कुरा दिए,

और उस ठंडी दोपहर में ,
बस दो चाय की प्याली,
पकोड़े , चटनी और
ढेर सारी बातें ,
एक नई दोस्ती और पुरानी यादें ।


-


12 JAN 2022 AT 17:45

आदत से मजबूर हम दोनों ही हैं,
पर वो ये मानता नही,

इश्क़ सिर्फ मुझे ही नहीं, उसे भी है,
पर वो ये जानता नहीं।

तो क्या हुआ, अगर सिर्फ मैं उसे ताकती हूँ,
वो भी तो मुझसे नज़रें चुराता नहीं।

-


10 JAN 2022 AT 0:35

अब तुम्हारे इश्क़ ने तबाही मचाई है,
तो, सब तबाह हो जाने दो ।
तुम सिर्फ इतना करो,
की मुझे शर्माते देख लिया है तुमने,
अब तुम अपनी आँखों को भी मुस्काने दो।

-


8 JAN 2022 AT 2:23

Paid Content

-


3 NOV 2021 AT 14:58

एक लंबे अरसे से खुद से,
दूर रखे हैं मैंने,
कागज, कलम और स्याही,
डर है,
की जो इजहार- ऐ- मोहब्बत करने से मैंने आँखों तक को रोक लिया था,
वो इनसे लिखे लफ्जों से तुझे तक पहुँच न जाए।

-


13 OCT 2021 AT 19:47

जमाने की सोच :

लड़के गोरे या साँवले होते हैं,
लड़कियाँ गोरी या काली होती हैं ।

लड़के या तो कमाउ होते हैं,
या फिर नालायक।

लड़कियाँ या तो मौन होती हैं,
या फिर बदतमीज़ ।

क्यों??

-


6 OCT 2021 AT 1:49

ये तुम्हारी अनकही मोहब्बत का असर है,
या फिर मेरी दुआओं का,

अब देखो न,
मुझसे दूर जाने की कोशिश करते करते,
तुम मेरे ही करीब आ रहे हो।

-


25 SEP 2021 AT 22:20

(२)
सफर ज्यादा लंबा न हो जाये,
जरा ख्याल रखना,
तुम मिलना मुझे आखरी मुकाम पर
मेरे सब्र का एहतराम रखना।

-


Fetching Shivi Garg Quotes