एक ऐसी जुबान है, जो दिल की गहराईयों तक पहुँचती है,
जहाँ हर लफ़्ज़ अपने जज़्बात से, एक नई कहानी सुनाती हैं।
जब दर्द बयां न हो सके, और अपनी कहानी सबको न समझानी हो,
तब अक्सर शब्दों से खेलना पड़ता है।
ये सिर्फ़ शब्दों का खेल नहीं, हर लफ़्ज़ में एक जज़्बात छुपा होता है,
जिसे हम खुद समझ नहीं पाते, अक्सर वो लिख देते हैं।
दर्द हो, ख़ुशी हो, या मोहब्बत की बात हो,
हर बात को खूबसूरती से पिरोना हैं मुझे।
जब दिल रूह से बात करे, वो खुमारी है इन बातों मे,
जब वक्त बेवक्त गहराइयों में डूबना हो, वो जज़्बात है इनमें।
.
.
~हां यही है शायरी का मतलब, आसान सी बात मुश्किल या मुश्किल जज़्बातों की कहानी...
-
तुम्हारा जिक्र हो, और दिल उछल पड़े...
कहीं यही तो नहीं परिभाषा 'प्यार' की....♥️-
जिस दिन कलाकार ढूंडने लगे वाह वाही
उस दिन से शुरू है, उसकी तबाही
-
Tohaphe me dena bhi to waqt dena mujhe...(2)
Shayad waqt ki keemat bahut ache se jaanate hai...
Bahut waqt tanaha guzaara hai humane...(2)
Har saaye ki aahaat pahachaanate hai....-
मुश्किल बातों को आसानी से कह गए
बताते बताते यूंही एक नई शायरी अर्ज कर गए-
Ab agr fir se laut aane Ka Dil kre ,
To Kuch likh kr Lana,
Tumhare Jane k baad, shayrion mein Dil bda lgta h Mera ........-
खुश हूँ और ख़ुशी से इज़हार मैं करता हूँ ,
के शायर हूँ और शायरी से प्यार करता हूँ ।-
Jaane anjaane hi sahi kuch toh behatarin hua tha, shukra guzar hain hum uss khuda ki, jo humpe meherban hoke,ek anmol sa toofa de gaya.
-
जो ख़्वाब थे वो सब ना जाने कहा दबके रह गए,
अब तो अनचाही हकीकतों के साथ जी रहा है दिल।
आज ओझल है इन आंखों से जिसे जी भर देखते थे हम,
अब न जाने और क्या देखने को आज जी रहा है दिल।
क्या बताएं बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है मेरा दिल,
जिसके बिना रहा नहीं जाता उसके बिना जी रहा है दिल।
सब कहते हैं ऐसे जीना भी क्या जीना है कोई,
हम भी ताज़्जुब करते हैं कैसे जी रहा है दिल।-