Ashish Parmar  
9 Followers 0 Following

read more
Joined 19 July 2019


read more
Joined 19 July 2019
29 DEC 2024 AT 22:29

शायर हूं, शब्दों से मोहब्बत ज्यादा जताऊंगा,
तुम साथ देना, तुम्हारे साथ हर वादा निभाऊंगा।

-


29 MAY 2023 AT 15:55

के कई शालिनी और कई साक्षी की कहानी है,
मेरा अब्दुल अलग है, यही फिर भी जुबानी है।

-


20 AUG 2022 AT 0:40

रख भरोसा कृष्ण पर, और शुरुआत कर तो सही,
कठिनाइयां बहुत आएंगी, तू डगमगाएगा तो नही?

-


20 AUG 2022 AT 0:02

हजारों हुस्न भरे चेहरे है, पर इस दिल को कोई भाए तो सही,
सुंदरता की तारीफ करेंगे, पर जिंदगी में कोई आए तो सही।

-


26 APR 2022 AT 1:40

किसी के झूठ, तो किसी की सच्चाई में किस्सा हूं,
बहुतों की कहानी का, मैं भी एक हिस्सा हूं।

-


24 APR 2022 AT 0:11

जितनी शिद्धात से मैं तुमसे प्यार करता हूं,
उदासी में बैठ, घंटो तुम्हारा इंतजार करता हूं,
बहुत तरसोगी दुबारा मुझे पाने के खातिर,
एक तरफा चाहता रहूंगा तुमको, पर ना लोटने का मैं इकरार करता हूं।

-


12 APR 2022 AT 20:22

थम सी गई है जिंदगी, अंधेरे में मैं फसे जा रहा हूं,
संभाल लेते आप मुझे, बेबजा जिम्मेदारियों में कसे जा रहा हूं,

-


18 FEB 2022 AT 7:39

Sacchi mohabbat dekho 😃


के उसने सातों वचन तो मुझको दिए,
सिर्फ सातों फेरे किसी ओर संग लिए।
😐😶— % &

-


9 FEB 2022 AT 8:56

उसने प्यार की कसमें खाई थी, पर अब वो जुदा हो जायेगी,

2 महीनों में शादी कर के, वो बेवफा किसी और की हो जायेगी।— % &

-


26 JAN 2022 AT 16:41

सिर्फ एक माँ है जो समझती है,
बाकी तो सारी दुनिया ऊपर हँसती है।

-


Fetching Ashish Parmar Quotes