शायर हूं, शब्दों से मोहब्बत ज्यादा जताऊंगा,
तुम साथ देना, तुम्हारे साथ हर वादा निभाऊंगा।-
के कई शालिनी और कई साक्षी की कहानी है,
मेरा अब्दुल अलग है, यही फिर भी जुबानी है।-
रख भरोसा कृष्ण पर, और शुरुआत कर तो सही,
कठिनाइयां बहुत आएंगी, तू डगमगाएगा तो नही?-
हजारों हुस्न भरे चेहरे है, पर इस दिल को कोई भाए तो सही,
सुंदरता की तारीफ करेंगे, पर जिंदगी में कोई आए तो सही।-
किसी के झूठ, तो किसी की सच्चाई में किस्सा हूं,
बहुतों की कहानी का, मैं भी एक हिस्सा हूं।-
जितनी शिद्धात से मैं तुमसे प्यार करता हूं,
उदासी में बैठ, घंटो तुम्हारा इंतजार करता हूं,
बहुत तरसोगी दुबारा मुझे पाने के खातिर,
एक तरफा चाहता रहूंगा तुमको, पर ना लोटने का मैं इकरार करता हूं।-
थम सी गई है जिंदगी, अंधेरे में मैं फसे जा रहा हूं,
संभाल लेते आप मुझे, बेबजा जिम्मेदारियों में कसे जा रहा हूं,-
Sacchi mohabbat dekho 😃
के उसने सातों वचन तो मुझको दिए,
सिर्फ सातों फेरे किसी ओर संग लिए।
😐😶— % &-
उसने प्यार की कसमें खाई थी, पर अब वो जुदा हो जायेगी,
2 महीनों में शादी कर के, वो बेवफा किसी और की हो जायेगी।— % &-