के तुम्हारे बिना सब अधूरा है ,
पर मेरा बिना भी उसका परिवार पूरा है।-
Indu Pareek
(Indu pareek)
19 Followers · 4 Following
Bs mein or MERI kalam or ye tanhaai baaki to koi sath ni h ..
Joined 31 March 2018
19 MAY 2022 AT 15:04
16 JAN 2022 AT 20:37
बातों की मोहताज़ नही ,
मिलने तक का सब्र है दोस्ती ।
वादों की मोहताज़ नही ,
बिन जताए आजीवन साथ निभाना है दोस्ती ।-
30 SEP 2021 AT 11:56
हां , सवाल तुम्हारे सारे सही है ।
पर उनका जवाब पाने का अब तुम्हे हक़ नहीं है ।-
4 SEP 2021 AT 12:31
शायर बन जाना आसान नहीं,
और तुम बताओ ,
शायरो को बदनाम करने के अलावा,
तुम्हारे पास कोई काम नहीं?🤍-
2 AUG 2021 AT 23:04
मिलने से ज़्यादा बिछड़ने के किस्से है हमारे ,
खुशियों का तो पता नहीं ,
पर हर एक गम हिस्से है हमारे ।🌼-
3 JUL 2021 AT 1:23
उस रात भी मैं रोते-रोते सो गई ,
और फिर उस से बात किए बिना ही सुबह हो गई ।-