भले हो तुम ओर किसी की पर मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ...
तुम हो मोहब्बत किसी ओर की, तेरे हर एक ख्वाब में कोई ओर है,
तुम हो हमसफ़र उस के प्यार की, तेरे सफर में सोहबत कोई ओर है,
पर करता हूँ मोहब्बत सिर्फ तुम्ही से, मेरे हर जज़्बात तेरी ओर है,
लेता हूँ मैं ख्याल-ओ-ख्वाब तुम्हारे, मेरे प्यार का सफर तेरी ओर है,
भले हो तुम ओर किसी की पर..
तेरी राह है बेशक मुझसे अलग, तेरी मंजिल का पता कोई ओर है,
तेरे रंजो गम का मैं नहीं हिस्सेदार, तेरे दिल का हकीम कोई ओर है,
पर मेरी मंजिल हो सिर्फ एक तुम ही, मेरी हर एक राह तेरी ओर है,
तेरा हर दुख दर्द मैं अपना मानता हूँ, इसकी हर मरहम तेरी ओर है।
भले हो तुम ओर किसी की पर..
तेरा सुकून का ठिकाना ओर जगह, तेरी मसरूफियत कोई ओर है,
तेरी फुरसत के लम्हें किसी ओर के साथ, तेरी तसल्ली कोई ओर है,
पर तुम्हे सोचकर ही मिलता मुझे सुकून, मेरी सोच ही तेरी ओर है,
और मेरी यादों में है सिर्फ तेरा ही बसेरा, मेरा ठिकाना तेरी ओर है।
भले हो तुम ओर किसी की पर..
तेरे शहर में रौनक सावन की, तेरी मनभावन बारिश कोई ओर है,
तेरी मन्नत के टूटते तारे गवाह है उसके, तेरी हसरत कोई ओर है,
पर यहां आलम है पतझड़ की वीरानी का, गर्म हवा का पुरजोर है,
मेरे हाल-ए-दिल हो तुम बेखबर, पर मेरी मोहब्बत तेरी ओर है।
भले हो तुम ओर किसी की पर.. _राज सोनी-
Charger ...
Smartphone ...
PowerBank .
The modern Love Triangle.-
In the trials to fix their relationship
He broke a part of self's heart-
तजस्सुस में हो तस्कीन-ए-दिल के वास्ते,
उदासी देखी हैं तेरी,लबो की हसी में हमने
तेरे सुकून-ए-नकाब से मैं भी तो हूँ वाबस्ता,
मिज़्गान-ए-तर देखे हैें दौर-ए-जुदाई में हमने
बेख़बर ना बनो, शाम होने को हैं शहर मे,
आफताब छिपे देखे हैं कुछ जुगनूओं में हमने-
Love triangle never make sense unless one character is Gay/Lesbian...♥️
-
One is her worst nightmare,
Other is a dream.
Single life,
In love triangle.-
The ridge loves the sky,
The sky loves the sea,
This love triangle of nature
is perennial and ethereal!-
Oh My Crush
देख कर तेरे Action...
लगता है जैसे
मैं हुँ तेरे लिये Option...
पर फिर भी
मुझे नही कोई Objection...
मंज़ूर है मुझे
तेरा ये भी Section....
तेरे नही मेरे
प्यार का है ये Reaction...!
-
She loves him to the moon and back.
He can bring even the moon for her.
I worry how many will end up broken in this love triangle.-