राखी की बहुत बहुत शुभकामनाएं मेरे भाई....
आप हमेशा खुश रहिए.....
और जीवन में खूब तरक्की करिए...
😍😍🙏🙏-
21 August🎂 🎂
"आओ आप सबको सैर कराती हूं,
परिवार व... read more
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे भाई....
आप हमेशा खुश रहिए....और निरन्तर उन्नति करते रहिए....😍🙏-
कभी कभी कोई हसरतें ही नहीं बचती....
कुछ इस तरह ख्वाहिशों का दमन होता है...-
टूट गई हूँ कुछ इस क़दर, अब हिम्मत नहीं जमाने में जीने की,
सितम मिला इतना, अब सांस भी नहीं दर्द को अपने सीने की,
क्या खुदा....कहा से कहा ले आया....क्या यही तेरी खुदाई है,
अब कुछ ख़ास नहीं पास मेरे, सिवाय दर्द को अपने पीने की।।-
साहिब......शब्द भी नहीं रहे पास मेरे.....
अब तो नजरों से नजरों में बात करनी है....-
यूँ निराश होकर बैठने से कभी मंजिल नहीं मिलती.....
मेहनत करने से ही तो...
ये तक़दीर निखरती है।-
अब क्या कत्ल करेगा..... कोई मेरा साहिब...........
हम तो उनकी निगाहों से कब का मर चुके है....!!!!-
खिल गई सूरज की किरणें, क्यों निराश होकर मनवा बैठा है,
मेहनत से ही अपनी सुबह बना, हाथ बाँध करके तू क्यों बैठा है।
मिल जाएगी तुझको भी मंज़िल, ऐ देख ज़रा, लहराते पेड़ों को,
बीत न जाए समय, उठा कलम इतिहास बना, क्यों नर बैठा है।।
-
बस प्रीत निभाई है जीत संग, ना यक़ीं हो तो आजमा लो मुझे,
हर पल प्यार मिलेगा आँखों में, गहराई में डूबकर देख लो मुझे।
ना मिलेगा कोई यार मुझ सा, जमाने में चाहे ढूंढ लो हमसफ़र,
क़दम दर क़दम साथ निभाऊंगी, हर क़दम पर देख लो मुझे।।
बनके जोगनिया तेरे गीत गाऊंगी, कान लगाकर सुन लो मुझे,
बाँध बन्धन तेरी बन जाऊँगी, छोड़कर हर दफ़ा देख लो मुझे।
कसमें, वादें और प्यार, वफ़ा, इन सबसे परे है जीत की नेह,
बस नेह लगा ली तुमसे, हर पल महसूस करके देख लो मुझे।।-