इंतजार है मुझे उस दिन का
जिस दिन हमारी शादी होगी।
दुनिया की नजर में बर्बादी पर
हमारी नज़र में आबादी होगी।
हमारा भी अपना एक घर होगा
जिसमें हमें पूरी आजादी होगी।
न जाने कब तक आयेगा वो दिन
जब शादी के लिए family राजी होगी।-
Mere jasbaato ka bakhoobi mjk udaa lete ho...
Jaan kr krte ho ya wakayi anjaan bne baithe ho ??
Yoon toh ek lamhaa nhi mere ps jisme tumhara khyaal na aaye...
Pr or kitna tere jhoothe ishq k sahaare jiya jaaye ??
Ek tere chle jaane se meri zindgi toh khtm nhi hoti...
Pta nhi firr bhi
Kyu zindgi aage bdhne ko taiyaar nhi hoti ??
Tere liye toh aam hoga kisi bhi ldki ko JAAN bulaana...
Pgl toh m hi thi jo khud ko oro se khaas smjh baithi !!
Vese toh tune bht dil dukhaaya h...
Pr inn sbke baawjood bhi iss kambhakt dil ne tujhe apnaaya h !!
Diwaangi ki hdh toh hum paar krke hi baithe the...
Wo daur hi or tha jb tum khud hmaare diwaane huye baithe the !!-
"छज्जे छज्जे का प्यार"
वो मौसम भी सर्द था
मैं अपनी धुन में मस्त था
वो धूप में आती थी
अपने बाल सुखाती थी
मैं उसे देख देखता ही रह जाता था
और मन में उसे पाने की चाह जताता था
कितनी सुंदर लगती थी वो
उन गीली बिखरी ज़ुल्फो में
जब प्यार से उन्हें झटकाती थी
मुझे सच पागल सा कर जाती थी
एक दिन ऐसे ही आया था छत पर
चाय का प्याला लिए हाथ में
वो भी अपनी छत पर बैठी
गुनगुना रही थी गानें,
वो पहली नज़र मिली थी उससे
वो भी देख शरमाई थी
अपनी धीमी मुस्कान से
मेरे दिल पर छुरियां चलाई थी
वो बड़ी बड़ी आँखें थी उसकी
मैं उनमे डूब सा जाता था
और प्यार के गोते खाता था
अब तो ये आदत सी थी
उसे देखे बिन दिन शुरू न होता था
वो छज्जे पर आ जाती थी
और मैं छज्जे पर ही सोता था
(Full poem in caption)
-Naina Arora-
If I could read mind
Then I would surely read yours.
I count the times you blame me,
I count the times you hurt me
Then suddenly drag me into your heart.
I count the times you beak me up,
Like I was born to be broken.
You love me
When you need me
Then suddenly turn to other.
Still I count the days,
When you loved me always.
Now my eyes are never dry,
You make me cry.
Days come and go,
But Still I wait for you.-
#It's depends on you ...⚡
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
love me
or leave me alone ...
lift me up in your arms
or let me down slow ...
love me
lead me home ...
or love this place without a trace
if you have to go ...
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~-
What if i'm shut,
It doesn't mean i don't get hurt!
What if i'm grinning,
It doesn't mean my heart is not breaking!
-
जब शरमों हया की चादर ओढ़े
अपने पलको को झुकाती हो
छुईमुई के पौधों जैसी खिलती
और मुड़झाती हो
एक एहसास नया दे जाती हो
जब अपने लटों को सुलझाती हो
चुनर ओढ़े प्रीत का कोई धुन नया
गुनगुनाती हो
वर्षों का एहसास हो तुम
इस जीवन का आधार हो तुम
मेरे दिल के आंगन में खिलने वाली
एक खूबसूरत सा गुलजार हो तुम
मेरी शाम तुम्हीं हो सहर तुम्हीं हो
गुजरने वाली हर पहर तुम्हीं हो
अंधियारों में भी जो रौशनी बिखेरे
ऐसी जलने वाली शमा तुम्हीं हो-
पहले तो मुझे देखकर नज़रें छुपाया करते थे,
अब तो बहाने बनाकर मुझसे मिलने आने लगे हो,
जो तुम मुझे इस तरह से देखकर शर्माने लगे हो,
लगता हैं मुझसे मेरा दिल चुराने लगे हो!
पहले तो मुझे इस तरह से नहीं देखा करते थे,
अब तो सब छोड़कर मुझपे ही नज़रें जमाने लगे हो,
जो तुम मुझे इस तरह से सताने लगे हो,
लगता हैं मुझसे मेरी नज़रें चुराने लगे हो!
पहले तो मुझसे ज्यादा बातें भी ना करते थे,
अब तो हर वक़्त मुझसे मेरी ही बातें करने लगे हो,
जो तुम मुझे इस तरह से अल्फाजों में उलझाने लगे हो,
लगता हैं मुझसे मेरा चैन चुराने लगे हो!
पहले तो तुझे इतनी दफा ना सोचा करती थी,
अब तो हर वक़्त तुम ही याद आने लगे हो,
दिल जो मेरा तेरे नाम से अब धड़कने लगा हैं,
लगता हैं तेरे इश्क़ के जाल में फंसने लगा हैं!
-saman asfia rehmani
-
થીજી ગયેલા આંસુઓ મારાં,
તારા પ્રેમ ની આહટ માંગે છે..
ઠુઠવાઈ ગયેલું દિલ મારું,
તારા સાથ ની ગરમાહટ માંગે છે..
લંગડાઈ ગયેલો વિશ્વાસ મારો,
તારા ખભા નો સાથ માંગે છે..
લડખડાતો આ હાથ મારો,
તારા હાથ નું બિડાણ માંગે છે..
રૂંધવાતો આ શ્વાસ મારો,
તારી સાથે નું જોડાણ માંગે છે..
સૂના પડેલા આ ધબકાર મારાં,
તારું જ નામ માંગે છે..
ટપટપ કરતી આ આંખો મારી,
હવે તારી સાથે એક મુલાકાત માંગે છે..
હા, દિલ મારું થોડોક પ્રેમ માંગે છે..!-