जब थक जाए राहें ये बेशुमार,
खुद से कह देना, हो जाएगा आसान एक दिन यार।
हर दर्द की चुभन बनती है सिखावन,
चलते रहना बस, यही है ज़िन्दगी की पहचान।-
They roam the wild, free and bold,
With stories ancient, yet untold.
Eyes that whisper of pain and grace,
Silent struggles time can't erase.
An elephant’s wisdom, steady and deep,
A bear’s hunger, fierce as it keeps.
In every step, a tale unfolds,
Of life unchained, and spirit untold.
We see them as beasts, harsh and wild,
Yet they are gentle, tender, mild.
Their hearts beat just like ours do—
With dreams, with fears, with feelings true.
So next time you look, don’t turn away,
For they are us in another way.
Ink and echoes of nature’s art,
Living souls with tender hearts.-
कभी हँसी, कभी ग़म की परछाई,
जैसे वक़्त खुद हमसे साजिश रचाई।
हम तो मोहरे हैं किसी बड़ी बिसात में,
चलते रहते बस वक़्त के हिसाब में।-
तेरे अल्फ़ाज़ ही गवाही हैं हमारे रिश्ते की,
तेरे बिना तो मेरी पहचान भी अधूरी है।
तू कहे कि जुदा हो जाऊँ तुझसे,
ये चाहकर भी मेरे लिए मुमकिन नहीं है।-
Few words I learn today:-
_____________________________________
Altruistic:- Showing a desire to help
others, especially through charitable donations.
Phantasmal:- Related to a phantom or something unreal.
Phenomenal:- Very remarkable or extraordinary.
Phonotypical:- Related to writing system or sound of a language.-
तेरे दिल का मेरे दिल से रिश्ता पुराना है
इन आँखों से हर आँसू मुझको चुराना है-
तेरी यादों की रौशनी कम न हुई,
दिल की गलियों में सर्दगी कम न हुई।
जितना चाहा तुझे भुला दूँ मैं,
उतनी ही गहरी तलब बढ़ी कम न हुई।
तेरे लफ़्ज़ों का असर है अब तक,
ज़ख़्म तो भर गए, नमी कम न हुई।
रात भर चाँद से शिकायत की,
फिर भी तनहाई की कमी कम न हुई।
लोग कहते हैं वक्त मरहम है,
हाँ सही कहते हैं मगर कमी कम न हुई।-