#Alfaaz
मै शिव का रूप हूं,
हा ध धकता बबुत हूं,
उसके तेज में चलता मै उसका स्वरूप हूं ,
मै शिव का रूप हूं ।
उसकी जटाओं से निकला पानी का वेग हूं ,
त्रिशूल की तरह मै उसका प्रतिरूप हूं ,
क्रोध रूपी बातो का मै प्रतीक हूं ,
मै शिव का रूप हूं ।।
उसके तांडव का मै अभिरूप हूं ,
उसके बजते डमरू का मै शलोक हूं ,
उसके ग्रीवा में बंधा मै वासुकी रूप हूं ,
उसके कंठ में बसा विश का अवशेष हूं ,
मै शिव का रूप हूं ।।।-
भक्त का अपने पुज्य ईश्वर को
देखने का नजरिया ही बताता है कि
आखिर उसको अपने जीवन में क्या चाहिए
इसी आधार पर जिसे मन की एकाग्रता, प्रकृति और शांति चाहिए वो भगवान शिव का भक्त कहलायेगा |-
जब तक तुझमें खो नहीं जाता
तेरा एहसास मुझे हो नहीं पाता
चाहता हूँ मैं हमेशा आपका हो जाऊँ
पर अभागा हूँ नन्दी नहीं जो आपके लिए मर भी जाऊँ
[ Om Namah Shivaya] 🙏
-
The more you drink him,the more you enjoy.
He is an alcohol.Shivaholic is my
regular brand.
-
Love is also not easy for God....
Than in which street are we human....
God also gave toughest test for
Their beloved.....
I always wish a divine
love story like Lord
Shiva and maa parwati......
A love story that alway
beginning with End and always
end with new beginnings.......
-
ज़िंदगी भी बड़ी अजीब है जब तक जान है तब तक सारी तकलीफ है,
माया का यह बंधन है तो भ्रम का जाल है,
कहीं खुशियां है तो कहीं गम बेहिसाब है,
जो उलझा वो काल के हाथो निगला,जो सवरा वो मोक्ष के हाथो शिव तुजमैं सिमटा।।-
क्या बिगाड़ेगा कोई किसी का
जिसके सर पे "महादेव" का हाथ हो,
यमदूत भी निकट आए ना
देवों के देव जिसके साथ हों।
-