जो हासिल हो आसानी से उस मंजिल की चाह नहीं।।२
रास्ता भले ही मुश्किल हुआ तो क्या, लेकिन अपने अंजाम की परवाह नहीं।।-
Be so gentle
Khud main khoya huaa
Write fr... read more
कल तो आएगा लेकिन जो बीत गया वो पल खुद को फिर से न दोहराएगा।।
इसलिये कल की बातों में न रहना,इस पल में जी लो मेरे यारो यही है ज़िंदगी का कहना।।
-
कुछ जुनून अपने दिल में ऐसा जगा ले,पहाड़ों से जाके तू भी टकरा ले।।
ये ज़िंदगी तो यूंही लेती रहेगी इम्तिहान तेरा मुश्किलों के अखाड़े में।।२
कभी चित हो जाए ज़िंदगी,ऐसा होंसलो का कोई दांव तू भी तो लगा ले।।-
हमसफर,
बेबाक सी मंज़िल, गुमनाम से ये रास्ते और इन ख्वाबों की मंज़िल का सफर।२
यूंही कट जाए अगर मिल जाएं कोई आपसा हमसफर.........।।
-
वो,
सर्दियों की सुबह की मिठी सी धूप,तो गर्मियों की ठंडी रातों का सुकून है।।२
कभी कभी लड़ती बेवजह मुझसे तो,कभी परवाह करती मेरी बेहिसाब है।।
यूं रेहती तो मुझसे काफ़ी दूर,१लेकिन जब भी दिल से किया उसे याद वो होती मेरे बेहद पास।।-
कुछ गहरे दर्द हमने भी मुकम्मल किए हैं जिंदगानी में।।२
यूंही नहीं इन अल्फाजों में लिखा दर्द छलका हैं।।-
ज़िंदगी भी क्या अजीब सी गुज़री।।२
कुछ लोग शामिल हुए न भूले ऐहसास से,और कुछ गुज़र गए बस यांद से।।-
ना ही ख्वाबों में,ना ही यादों में।।२
हमारा ज़िक्र होता रहेगा,तुम्हारे दिल से निकले हुए उन एहसासों में।।
-
ज़रूरी नहीं कि कोई हमेशा साथ ही रहे,बस उनका एहसास ही काफी है।।
और ज़िंदगी में किसी को खोने की परवाह ही कैसी,जबकि उनके साथ बिताए गए खूबसूरत लम्हे ही काफी है।।-
अजीब सी ये जिंदगानी,कभी खुशी तो कभी गम है इसकी कहानी।
जाना सबको यहां एक न एक दिन,पर ये बात इस दिल को किसे समझानी।-