QUOTES ON #LONGING

#longing quotes

Trending | Latest
11 HOURS AGO

I thought of forgetting you today
But when I start to forget
Your eyes on mine moment flashed to my face.

-


30 JUN AT 20:29

बरसती बारिश में शाम से पूछो,
सूरज से फिर मिलने की प्यास|
और
उसी बारिश में चाँदनी रात से पूछो,
चाँद से मिलने की आस।

-


29 JUN AT 22:36

You longing for someone to pamper
" Your hands are longing nearby to hug you "

-


29 JUN AT 13:50

मिल जाता है जिनको,
उनके मन का यार,
प्रणय होती पूरी,
ख्वाहिशें बेशुमार।।

बैठा है वो अकेला,
खुद से खुद को हार,
जिसका हुआ तन्हा,
अधूरा सा प्यार।।

-


26 JUN AT 22:39

हम नज़र उठा कर,
नज़र भर भी उन्हें देख न सके।
वो हमारा हाथ थामे,
किसी और चेहरे का नज़ारा दिखा गए।

-


26 JUN AT 21:17

हम नज़र उठा कर,
नज़र भर भी उन्हें देख न सके।
वो हमारा हाथ थामे,
किसी और चेहरे का नज़ारा दिखा गए।

-


26 JUN AT 19:29

रखा भी है तूने आज़ाद सदा,
और तेरी ही चाहत से मजबूर भी हूं...
जी भी रहा हूं तुझे लम्हा-लम्हा,
और सात समंदर तुझसे दूर भी हूं...

-


26 JUN AT 15:07

फिर न कभी ये मुलाकात आएगी,
न फिर ये सांझ यूँ गहराएगी।
तेरे लबों की लाली, जिस्म की खुशबू,
फिर न कभी अरमानों को जगाएगी।

जो दहक है तेरे होने से मेरे सीने में,
वो फिर न कभी मुझको डराएगी।
ये चाँदनी जो बिखरी पड़ी है जिस्म पर तेरे,
फिर न कभी खुद से तुझे इतना सजाएगी।

थामो हाथ मेरा, निकलो इस सफर पर,
ये रात फिर न कभी इतनी मदहोश हो पाएगी।
आगोश में डूब जाएँ हम-तुम यूँ,
ये रूह फिर न कभी इस अहसास को जी पाएगी।

-


26 JUN AT 0:56

Our love is a wheel and I’m clay.

-


25 JUN AT 18:30

Here is a question I want to ask often
Am I your priority or just an option
It's seems like the latter is true
Am I even loved or am I just a convenience for you?
I blame my heart as it still beats for you
May be I am just a love
That's so lost in you

-