Yogesh Bhokare   (योगी..)
73 Followers · 32 Following

read more
Joined 25 June 2019


read more
Joined 25 June 2019
30 JUN AT 20:29

बरसती बारिश में शाम से पूछो,
सूरज से फिर मिलने की प्यास|
और
उसी बारिश में चाँदनी रात से पूछो,
चाँद से मिलने की आस।

-


28 JUN AT 21:08

ख़्वाबों की हक़ीक़त पूछनी हो तो रातों से पूछो,
सुबह से पूछोगे तो हर मंज़र धुंधला बताएगी।
दिल टूटने का दर्द पूछो तो रांझे से पूछो,
महफ़िल से पूछोगे तो अपना रोना रोयेगी।

-


27 JUN AT 23:00

आशा का रंग पूछना हो तो बच्चे की आँखों से पूछो,
बुज़ुर्ग से पूछोगे तो बीते कल की कहानी सुनाएगा।
वक़्त की रफ़्तार पूछनी हो तो मुसाफ़िर से पूछो,
घड़ी से पूछोगे तो बस टिक-टिक बताएगी।

-


25 JUN AT 22:45

मौसम,
इतना न बन तू सुहाना,
सबके पास नहीं होता उनका ठिकाना।
तेरी ये रंगत दिल को यूँ ना लुभाए,
कि हर प्यार करने वाला अपने साथी से मिलने को तरस जाए।

-


8 JUN AT 11:28

प्रेरणा

येवोत लाख वादळे, मी छाती रोखून जाईन,
पडलो जरी चिखलात, पाय रोवून पुढे जाईन.
नव्याने उभारी घेण्यास, प्रेरणा शिवनेरी देईल खास,
जिजाऊंच्या त्यागातून, चिखलातही फुलवीन मी आशेचा निश्वास.

-


7 JUN AT 7:46

आस

तेरी यादों के धुऍं में ऐसे खो जाऊँ
मिटाकर खुद के निशान तुझ में बस जाऊँ
फिर उस भरी महफ़िल नाम लें तेरा कोई
मैं पलट जाऊँ, और तुझको वहा पाऊँ।

-


5 JUN AT 7:16

अनकही इकरार..
वो मुझसे इतनी दूर है, फिर भी लगती अपनी,
जैसे जागी हो किस्मत, और बन गई हो कहानी।
चेहरे पर उसके दिखता है साफ साफ इनकार,
मगर निगाहों में झाँकूं तो दिखता है इकरार।

-


4 JUN AT 12:54

तेरी एक झलक पे ये धड़कन यूँ मचलने लगती है,
जैसे बरसों से प्यासी कोई नदी सागर से मिलने लगती है।
तेरे कानों के वो झूलते झुमके, और पैरों की पायल की रुनझुन,
बिन छुए ही मुझको छू ले, जैसे पहली बारिश में भीगी मिट्टी की भीनी-भीनी सुगंध।

-


9 MAY AT 0:03

बहुत हुआ बुद्धत्व का दान, अब रणभूमि पर होगा समाधान।

-


12 APR AT 15:10

कौन जाने

हर हँसी के पीछे छुपी एक कहानी है,
कुछ दिल की तो कुछ बेबसी की।
जिस्म तो सह लेता है हर एक दर्द,
रूह पर क्या गुज़रती है, ये कौन जाने ?

-


Fetching Yogesh Bhokare Quotes