जब तक जीवन है, मुस्कुराते रहो😍
-
बहुत जी लिया घुट घुट के, क्यों ना ज़िंदगी का थोड़ा लुत्फ़ उठाया जाए।
शहरों में अब दिल नहीं लगता, क्यों ना गांव वापस लौट जाया जाए।।-
मेरा आईना ही सच्चा हमसफ़र है इस जहां में,
सुख दुख बांट लेते हैं हम एक दूजे को देखकर..-
The secret of Unknown feels,
The unknown feel of happiness,
The happiness of mind,
The mind of smiles,
The smile of heart,
The heart of truth,
The truth of darkness,
The darkness of light,
The light of world,
The world of me.
And me what?-
For the lonely thoughts!-
Kissi ke liye kitna bhi krlo Kam h
Apno k liye sirf muskura bhi do to unke liye whi jannat h
-
क्यों हमेशा रहता है एक खालीपन
क्यों होकर भी नही अपनो का अपनापन
समझ नही आता रखूँ पास
या दूर करूं ये मिट्टी सा बदन
क्यों नहीं लगती पहले जैसी ये बरसात
क्यों होकर भी नहीं है अपनो का साथ
थामकर चला करती थी कभी
क्यों छूट रहा है वो हर हाथ
क्यों मेरे पास रह गई ये तन्हाई
क्यों ना होकर भी है अपनो से जुदाई
संभालती हूँ खुद को देती हूँ दिलासा
ना जाने कब खत्म होगी ये लड़ाई-