कुछ भी कह लो, बुरा कहां मानती है
🤰👉🤱👉👩👧
एक मां ही तो है जो मुझे मुझसे ज़्यादा जानती है...
-
दिखता नही तेरे सिवा
कोई और कहीं,
तू खंजर ही बनकर,
दिल मे उतर तो सही।
तेरे बिना आब-ओ-हवा भी
अब जचती नही,
मंज़र में अहल-ए-फ़लक बनकर,
दख़ल दे तो सही।
हम संभाल लेंगे
तेरी हर छोटी बड़ी नादानियों को
नज़रे मिला और
रुख़सार से बेरुख़ी हटा तो सही।
इश्क़-ए-हक़ीक़ी की बुनियाद
पनप रही है इस दिल मे,
तू ही बता अब,तेरे क़ाबिल हैं
या क़ाबिल नही?-
हम आज भी अकेले मे रोया करते है,
ना वजह पता होती है,
ना ही हम किसी को याद करते है-
सुनो न...
मैं जो रूठ जाऊं तो मना लेना तुम
कभी बिछड़ने की सोचू तो हाथ थाम लेना तुम
खुद को कि हूँ मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी..
मेरे जिस्म से लेकर रूह तक के हकदार हो तुम
💓💓💓-
Baby, You're the only;
Who turned my weakness into strength,
Who turned my darkness into light,
Who made me blessed,
Who made everything all right,
Who never let me down,
Who turned my life into heaven.
A true blessing is what you are to me.
Baby, You're always there,
Whenever I needed you.
This world is full of many many people;
But for me, my whole world is you.
Now no reason to be sad,
Coz you've vanished all the bad.
A true treasure is what you are to me.
-
देख मां आज झूठ मत बोलना।
बीमार मैं था!
और खाया तूने कुछ नहीं ना मां?
देख मां आज झूठ मत बोलना।
बीमार मैं था!
और सोई तू नहीं ना मां?
देख मां आज झूठ मत बोलना।
पंखे की हवा में रहना सिर्फ मेरे लिए मना था!
और सारी रात गर्मी तूने सही ना मां?-
"खुशबू,,
खुशबू का हमारे जीवन में क्या महत्व होता है आप को पढ़कर बहुत अच्छा लगेगा कृपया समय निकाल कर पढ़ें और अपने विचार मुझे बताएं-
Long hair
Har waqt kare meri care
Pyaar uska cute ho
Mere samne hamesha mute ho
Aankhe uski brown ho
Mere sar ka wo crown ho-
उनके लिए,मेरा हर एक पल फ़ुरसत है,
मेरे प्यार और विश्वास की,वो जो मूरत है।
हर आईने में दिखती अब उन्ही की सूरत,
वो संगमरमर उस ताजमहल से भी खूबसूरत है।
समझाऊं कैसे उन्हें,
प्यार करना ही मेरी फिदरत है।
ना उम्र का दोष ना दिल पर कोई बोझ,
उनके हो जाने का,यही शुभ मुहूर्त है।-
तेरा साथ मंज़िल तक ना सही,
लेकिन रास्ते हसीन कर गयी।
किस क़दर बेख़बर होकर ,
उस रात तू मेरी बाहों में सो गई।
तम्मनाओं के सेज पर मुर्झाने लगे थे फूल,
तेरी खुश्बू से उन्हें फिर से ज़िन्दगी मिल गयी।-