मैं बालिका हूं गांव वाली, हैं बाते भी गांव वाला
आप ठहरे सहर वाले, हैं बातें भी सहर वली-
30 साल हमनें देखा,,
लालू-नीतीश सरकार।
वक़्त आया है, चुनाव का..
चुन लो अपनी सरकार।
30 साल तक राज किया।
पर बिहार अब भी है बीमार।
चलो करे हम सब मिलके,,
अबकी बार सुधार।
हटा सत्ता से इनको,,
चूर करे इनका अहंकार।
अपराधियों के सामने पुष्पम प्रिया,,
दे रहीं पढ़ी-लिखी उम्मीदवार।
चलो इन्हें इक मौका दे।
हम बनाएं विकसित बिहार।।
-
जो धरा जगमग हुई कभी थी ,
गौतम बुद्ध की ज्योति से ,
पसीने की एक बूँद जहां थी ,
कीमती हीरे मोती से ।
क्यूँ आज उन मोतियों को ,
तौल रहा पानी है ?
सब कुछ तो बर्बाद हुआ
जो बचा महज़ वो कहानी है ।
जहां लिया जन्म महावीर ने ,
दिनकर और कुंवर वीर ने ।
जिसने गुरु ग्रंथ का पाठ पढ़ाया ,
देश को पहला राष्ट्रपति दिलाया ,
सब फसल तो इसी मिट्टी के हैं
तो आज ये मिट्टी बंजर क्यों ?
गलतियां हमारी ही हैं ये
नहीं तो आंखों के सामने ये मंजर क्यों ?
जहाँ शान से रहते थे कभी
आज उस नाम से नज़रें झुकती क्यों ?
गौरव की जो लकीरें थीं
हमारी कर्मों से आज मिटती क्यों ?
सोने वाले अब तो जागो
कुम्भकरण भी जागा था
अब बात आत्मसम्मान की है
जो यूँ ख़फ़ा होकर भागा था
कब तक पन्ने पलटोगे
अब इतिहास नया बनाते हैं
बातें छोड़ो दूसरों की
खुद राह नया बनाते हैं
ये राहें जरूर मुश्किल होंगी
है संकल्प इसे ही अपनाना है
बिहार को फिर से ... एक नया बिहार बनाना है।-
बिहार के लोगों को अब सही लोकतंत्र के मायने समझने होंगे,
किसी को 2दिन का खाना देना सरकार का काम नहीं,
सरकार का काम हर जनता को उसकी काबिलियत के अनुसार रोजगार देना है।
यही सोच के साथ हमे बिहार के नकली नेताओं को खदेड़ना है।
अबकी बार Plurals की सरकार।
-
बिगुल बज चुका है,
अबकी बार नकली नेताओं को गाजर मुली बना के चबा जाना है..
युवाओं का जोश और बुजुर्गों का अनुभव
Plurals सबका शासन।
बिहारी शब्द को अब गाली नहीं,
बिहारी को एक मुकाम तक पहुंचना है।
Plurals से जुड़े- 7992234399-
महिलाओं की भागीदारी केवल सरकारी कागजातों के पन्नों पर नहीं बल्कि सत्ता के शीर्ष पे हो,
अबकी बार बदल दो बिहार,
पुष्पम प्रिया चौधरी मुख्यमंत्री उम्मीदवार
Plurals से जुड़े-7992234399-
सम्मानित होने की चिंता करें,
पसंद किए जाने की चिंता कभी न करें
क्योंकि वह एक जाल है-