गुरु बनने का शौक सा है आजकल हर जगह ,
शिष्य को मंजिल तक पहुंचाने कि
नियत और काबिलीयत भी ज़रूरी है साहब..✍️-
🎂𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹 𝗘𝗻𝘁𝗿𝘆_�... read more
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो
किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं
तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो
यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता
मुझे गिरा के अगर तुम सँभल सको तो चलो
कहीं नहीं कोई सूरज धुआँ धुआँ है फ़ज़ा
ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो
यही है ज़िंदगी कुछ ख़्वाब चंद उम्मीदें
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो
🙏🙏🙏🙏-
पुरा होने से पहले सपनो को
बताया मत करो,
कर रहे हो तुम कितनी मेहनत
ये किसी से जताया मत करों।-
बुरा वक्त एक ऐसी तिज़ोरी है,
जहाँ हमें सफल होने और जीवन को
सही ढंग से जीने के औजार मिलते हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
ATTITUDE CLASSES-
जब चलना नहीं आता था,
तब कोई गिरने नहीं देता था....!!
और जब चलना सीख लिया तो,
हर कोई गिराने में लगा है....!!
यही जीवन की सच्चाई है...!!-
"न पाने की खुशी है कुछ, न खोने का ही कुछ ग़म है
ये दौलत और शोहरत सिर्फ कुछ जख्मों का मरहम है
अजब सी कशमकश है रोज़ जीने, रोज़ मरने में
मुक्कमल जिंदगी तो है, मगर पूरी से कुछ कम है" 💔-
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।।
-
निकलता है रोज़ सूरज
ये बताने के लिए
कि उजाले बांट देने से
उजाले कम नहीं होते......-
बेटे भले ही घर का दीपक हो,
मगर रौशनी बेटियां भी कम ना देती है 😥-