कम्बख्त जब से
इस दिल ने कलम को अपना हाल सुनाया है,
किसी और का सुनती ही नहीं
दिल की ही बातें पन्नो पर रंगती है,
अचंभा तो उस वक्त हुआ,
जब 'मन' ने कुछ और कहा
और उसने ये लाइनें लिख डाली,
गौर किया तो मालूम हुआ
दिल भी उस वक्त कलम को आवाज
दे रहा था......
-
कम्बख्त इस जिंदगी ने
कुछ पल ऐसे भी दे दिए हैं,
जो आखरी नफ़स के बाद भी
दिल की तासीरों में धड़कते रहेंगे,
'दोस्ती के पल'-
Agar har kisi ko mere khushi ki parwah hoti to mere zindage muje se yu khafa na hoti
Agar mere mohabbat mijhse yu jude na hoti to saini ke zindage yu tabha na hoti-
हमारे कम शब्द है
कम ही दोस्त है
पर, ये शब्द बेहतरीन है
ओर , हमारे दोस्त लाजवाब है।
फ़िरदौस-
बर्बाद तोह कर दिया, अब आज़ाद भी कर दो
लूट चूका बोहोत 'बेख़ुद' अब हिसाब भी कर दो
काफी रो लिए इस बेतुके रिश्ते में
रोग तुम दे चुके, अब इलाज भी कर दो-
परी हो ,अप्सरा हो या किसी शायर का ख्याल हो..
जो भी हो तुम खुदा की क़सम बेमिशाल हो...-
तुझे चाहना तो जैसे गुनाह सा हो गया है,
तु भुलाई भी नहीं जाती, और किस्मत में भी नहीं,
अफसोस 😧😧-
To look is not enough
Bcoz every eye is starving
For emotions So U are
URGED to smile too
-