पापा ! आप देखना मै एक दिन
बहुत बड़ा आदमी बनूंगा,
हा ! मै इतना बड़ा आदमी बनूंगा,
मै किसी से अपना नाम कहूं
तो उसे, मुझे मेरा चेहरा
दिखाने की आवश्कता ना हो,
और अगर मै किसी को
अपना चेहरा दिखाऊं,
तो उसे, मुझे मेरा नाम बताने की
आवश्कता ना हो ।
मगर ! पापा मै बड़ा आदमी
बनने के बाद भी
मै अपनी खुशियां नहीं हासिल कर सकूंगा,
ठीक उसी प्रकार
जैसे कैलेंडर में एक तारीख गुजर जाने के बाद
वह तारीख कभी दोबारा वापस लौट के नहीं आती ।-
तिवारी ! तुमसे न मिल पाने का
मेरे दिल मे मलाल तो रहेगा ।
एक चेहरा था,
जिसे देख मै जीता था,
मेरे जहन में
ताउम्र वह ख़्याल तो रहेगा ।
क्या मै इतना आयोग्य था
कि उस एक मोहब्ब्त के
मै काबिल भी ना था ?
जब मैं खुदा से मिलूंगा
तिवारी ! यह मेरा सवाल तो रहेगा ।-
हुनर-ऐ-मोहब्बत हर किसी को कहाँ आता है?, तिवारी !
लोग OYO Rooms में रात गुजारने को इश्क़ कह देते हैं..!!-
वक्त आएगा तो संभाल लूंगा जुल्फें तेरी
अभी उलझा पड़ा हूं मैं...
पियाजे, कोहलबर्ग, और वाइगोत्सकी के सिद्धांतो में...!!
#CTET_EXAM
-
कम बोलने वाले अक्सर घमंडी समझे जाते है...
परेशानी और तनावग्रस्त इंसान भी कम बोलने लगता है...
कभी समझे इस बात को भी..!-
जानता हूं व्यस्त रहती हो
बताया तुमने कई बार
क्या मैं नहीं समझता
तुम्हारी ये सब उलझनें
जो तुम अचानक ही
Chat अधूरी छोड़ देती हो
या बात करते करते
Call क्लोज़ कर देती हो
मैं जान जाता हूं तुम्हारी
व्यग्रतायें और प्राथमिकतायें
और कभी मेरे रोकने पर
तुम जो भाई का कॉल है
बोल के चली जाती हो
मुझे याद आ जाती हैं
तुम्हारी अति व्यस्ततायें
पर सुनो न
जब कभी मैं
इस जिंदगी से परेशान हो जाऊंगा
तन्हा महसूस कर घबराऊंगा
या ज़िंदगी से हताश होने पर
फूटकर रोने लग जाऊंगा
कभी किसी
दुःस्वप्न को सोचकर
तुम्हें खो देने के भय को
जो अपने ख़्याल में लाऊंगा
किसी रोज़ यदि यूं लगे
कि जैसे अब आ गया हो
हमारे प्यार का अंत
तब आखिरी बार ही सही
सिर्फ़ कुछ पल के लिए
तुम समय निकाल पाओगी न?
तुम मुझसे मिलने आओगी न?🥲🥹-
बड़ी अजीब फितरत है...
अधूरे इश्क़ की, तिवारी !
किसी को तो धोखेबाज़ होना ही पड़ता है।
@6678_sachin-
इस साल भी कुछ ख़ास नहीं हुआ
कल - कल कर के सारे पल बीत गए एहसास नहीं हुआ
मेरे अंदर की आग से बस दिन जले
और कमाल का पूरा साल चला गया
साला ये साल भी चला गया ।
Have a prosperous New Year 🎈🎉
-
शराब 🍻 पीने का कोई शौक नहीं है मेरी जान,
पर क्या करू दिल❣️ में गम 💔 ही इतने हैं भुलाने तो पड़ेंगे !
-