नदी पार करने के लिए जैसे नाव जरूरी है
ऐसे ही मेरे जिंदगी को तेरा लगाव जरूरी है
बेचैनियों में पनपते हैं ये मोहब्बत के रिश्ते
बहका हूँ मैं, तो तुझमें भी बहकाव जरूरी है
मगर खुद-ब-खुद खुशियां बयां हो चेहरे से
एक उम्र के बाद मोहब्बत का चाव जरूरी है
वक़्त बे-वक्त हम काम आएंगे एक दूसरे के
इसलिए बातों में थोड़ा सा झुकाव जरूरी हैं
ये हकीकत हैं की एक दिन सब ठहर जायेंगे
फिलहाल तो हमारेलिए एक बहाव जरूरी है
और वो मोहब्बत ही क्या जिसे नजर ना लगे
'कपिल' जीने के लिए थोड़े से घाव जरूरी है-
जरूरत हो उतना ही महत्व देना चाहिये ,जरूरत से ज्यादा इज्जत और लगाव; इंसान को शक के घेरे मे खड़ा करता है।।
-
जो कभी न भर
पायें ऐसा भी एक घाव हैं,
जी हां,जिसका नाम
लगाव हैं....!-
कितनी बार टुटेगा "ये दिल "
अब तो मान जाओ।
मतलब भर कि होती हैं दोस्ती यहाँ,
मतलब खत्म तो लगाव खत्म।-
घाव और लगाव ,
दोनो ही खतरनाक है ;
एक शरीर पर निशान छोड़ता है ,
दूसरा अंतरात्मा पर ।।
-
किसी व्यक्ति से अत्यधिक लगाव हानिकारक है...
क्योंकि लगाव उम्मीद की ओर ले जाता है...
और उम्मीद दुख का कारण बनती है...-
घाव से नहीं लगाव से डर लगता है...
लगाव ना जीने देता है ना मरने देता है...
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀-
परिवर्तन का स्वीकार, अस्वीकार
.
यह ब्रह्माण्ड गतिशील है
गति के दौरान कुछ न कुछ परिवर्तन होता रहता है
जैसे ठंडी, गर्मी, बारिश...
कुछ दिखाई देता है
और कुछ नजर नहीं आता
जैसे दरिया के पानी का बादल बनना
जैसे किसी के मन में ख्वाब-ओ-खयाल का आना जाना
हर असर गति के कारण है
और गति हर एक के कारण है
न तुम इससे बच सकते हो
न कोई ओर....
अब परिवर्तन सुख दे या दुख
वह तो लगाव पर निर्भर है !-
तुझसे मेरा लगाव इश्क़ से कहीं ज्यादा उन आंखों से है,
जो नज़रों के मिलने से मेरी रूह तक को जोड़ गई।-