QUOTES ON #LAGAV

#lagav quotes

Trending | Latest

नदी पार करने के लिए जैसे नाव जरूरी है
ऐसे ही मेरे जिंदगी को तेरा लगाव जरूरी है

बेचैनियों में पनपते हैं ये मोहब्बत के रिश्ते
बहका हूँ मैं, तो तुझमें भी बहकाव जरूरी है

मगर खुद-ब-खुद खुशियां बयां हो चेहरे से
एक उम्र के बाद मोहब्बत का चाव जरूरी है

वक़्त बे-वक्त हम काम आएंगे एक दूसरे के
इसलिए बातों में थोड़ा सा झुकाव जरूरी हैं

ये हकीकत हैं की एक दिन सब ठहर जायेंगे
फिलहाल तो हमारेलिए एक बहाव जरूरी है

और वो मोहब्बत ही क्या जिसे नजर ना लगे
'कपिल' जीने के लिए थोड़े से घाव जरूरी है

-


11 JUN 2021 AT 8:18

जरूरत हो उतना ही महत्व देना चाहिये ,जरूरत से ज्यादा इज्जत और लगाव; इंसान को शक के घेरे मे खड़ा करता है।।

-


31 AUG 2020 AT 18:38

जो कभी न भर
पायें ऐसा भी एक घाव हैं,
जी हां,जिसका नाम
लगाव हैं....!

-


18 JUN 2022 AT 11:59

कितनी बार टुटेगा "ये दिल "
अब तो मान जाओ।
मतलब भर कि होती हैं दोस्ती यहाँ,
मतलब खत्म तो लगाव खत्म।

-


20 SEP 2021 AT 22:19

घाव और लगाव ,
दोनो ही खतरनाक है ;
एक शरीर पर निशान छोड़ता है ,
दूसरा अंतरात्मा पर ।।

-


23 MAY 2020 AT 8:56

किसी व्यक्ति से अत्यधिक लगाव हानिकारक है...

क्योंकि लगाव उम्मीद की ओर ले जाता है...

और उम्मीद दुख का कारण बनती है...

-


23 MAY 2020 AT 13:09

घाव से नहीं लगाव से डर लगता है...
लगाव ना जीने देता है ना मरने देता है...
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀

-


26 JUN 2021 AT 14:14

परिवर्तन का स्वीकार, अस्वीकार
.
यह ब्रह्माण्ड गतिशील है
गति के दौरान कुछ न कुछ परिवर्तन होता रहता है
जैसे ठंडी, गर्मी, बारिश...
कुछ दिखाई देता है
और कुछ नजर नहीं आता
जैसे दरिया के पानी का बादल बनना
जैसे किसी के मन में ख्वाब-ओ-खयाल का आना जाना
हर असर गति के कारण है
और गति हर एक के कारण है
न तुम इससे बच सकते हो
न कोई ओर....
अब परिवर्तन सुख दे या दुख
वह तो लगाव पर निर्भर है !

-


17 JUN 2020 AT 23:45

तुझसे मेरा लगाव इश्क़ से कहीं ज्यादा उन आंखों से है,
जो नज़रों के मिलने से मेरी रूह तक को जोड़ गई।

-


26 MAY 2020 AT 21:52

Zindagi me na bharne vala bhi
Ek ghav hai jiska nam lagav hai

-