QUOTES ON #LAANAT

#laanat quotes

Trending | Latest
14 FEB 2023 AT 14:36

Mohabbat to itni begairiyat ho gyi hai
Jaha comment box dekha,
Wahi chat sessions suru ho jati hai.


Astagfirullah 😁😁😝😝💣💣💥💥

-



लानत है ऐसी जिंदगी पर जब हमसे कोई ये ही न पूछ सके

"चांद निकलने वाला है ,तुम घर कब आओगे?"🙄😒😒😒😒😒😒😢😭🤣

-


4 OCT 2020 AT 11:28

जहाँ में होते हैं एक जैसे सात लोग,

तुम्हारी शक्ल के छह और पर भी लानत है..!!

-


30 JAN 2020 AT 17:18

Galat Pahanaawaa nahi,
Galat to Soch hoti hai.

-


19 JUL 2020 AT 11:08

Youn jo har shakas se dil lagaye phirte ho
Ye LAANAT pdi hai tumko ya kamaye
Phirte ho.

-


19 MAY 2020 AT 15:56

Unu khud nalo vadd ajj v teri parwaah ae,
Laanat aa j te hun v lagda h, k tu begunaah ae.........

-


20 APR 2020 AT 10:28

लानत है उन लोगो पे जिन्हे भगवान ने अच्छा घर
खाने को पीने के साधन है
मगर ऐसे लोग भी सरकार के फ्री राशन की मांग
करते है राशन कि लाइन में खड़े होते है ।
शर्म करो यार किसी गरीब का हक
मत मारो यार तुम्हे तो भगवान ने सब कुछ
दिया है पर जिसे उसकी जरूरत है उसे तो मिलने दो ।

-


26 MAR 2020 AT 10:43

बच्चों के खरीदारों पे, लानत है
देह कंपाते, बाजारों पे लानत है

हर सच को दफ़नाने वालों पे,औ
मुल्क़ के सब गद्दारों पे, लानत है

दुशमन के पैरों में ले, जा रक्खी
उन सब तलवारों पे, लानत है

पेड़ सूखते घर बदलने वालों पे,औ
रिश्तों के सब, अय्यारों पे लानत है

माँ के साये में रहकर भी जो सोगवार हैं
दुनिया के ऐसे, सब बेज़ारों पे लानत है

दुशमन की औरतें असीर बनाने वाले,औ
सोने की क़ब्र में सोये ताज़दारों पे लानत है

-


17 MAY 2021 AT 12:36

बेमुरव्वत मोहब्बत

छूटती नहीं है ज़ालिम ,लब से लगी हुई
ये जाम है या आदत ,तेरी मोहब्बत की

हाँ जान ले कर रहेगी ,इक दिन शायद
ये लत बुरी ,तेरी बेमुरव्वत सोहबत की

मत दे दर्द इतने ,कि सह न पाएं हम
तेरी बेरूखी चुभती है ,इक लानत सी

तेरी हर बात में छुपी है ,कोई नाराज़गी
अब तो ये जिंदगी ,लगती है शामत सी

दिल फरेबी हो तुम, ये जानते हैं हम भी
फिर भी कोई हद नहीं ,हमारी चाहत की

-Anupriya Batra


-


12 OCT 2020 AT 17:06

लानत है ऐसे छप्पन भोगों पर
जिसका एक टुकड़ा भी इस
चांद के टुकड़े को नसीब ना हो....

-