QUOTES ON #KISIKI

#kisiki quotes

Trending | Latest
7 MAY 2021 AT 21:43

कैसी कशमकश है ना उनकी
वो ना अल्फाज समझते है ना ही खामोशी
फिर भी मुझमें घुलने की बेइंतहा हसरत रखते हैं

-


24 APR 2021 AT 23:39

दुआयें ही काम आएगी किसी की
मुश्किलें आसान करो तुम किसी की

मरना तो बरहक़ है सोचो तुम किसी की
दुआओं में शामिल हो जाओ तुम किसी की

© सुहैल अनवर

-


7 SEP 2020 AT 10:10

हर किसी की मत हो
हर किस की मत हो
हर किस्से की मत हो
आखिर कुछ तो कीमत हो।

-


29 JAN 2022 AT 21:53

Kabhi
Kisi
Ki
Puri
Hui
Hai
Kya ??

-


30 OCT 2020 AT 19:48

Zindagi ki sabse badi haar kisiki aankho mei aansu......
zindagi ki sabse badi jeet kisiki hothon par muskan.......!!

-


3 JUN 2020 AT 1:17

Ek sawaal rakhte he...
Apke mehfil me, Kya Pyaar
umra ka mohtaaj ho Jaruri he?
Agar nahi to Hume wo Pyaar, izat.
Aur mohabbat dijae jise hum.
zindagi bhar k liye Unki abru bankar
Unme basjana chahte he.

-


14 JUL 2019 AT 0:03

waqt sab ko,
waqt deti hai...

-


8 MAY 2021 AT 0:49

किसी की चाहत में हम कुछ यूं बहके थे
सब कुछ छोड़ कर उन्हीं को जिंदगी समझ बैठे थे

-


14 JUL 2020 AT 21:26

ना जाने वो कैसी होगी ?
इस दिल को जो चुराएगी, उसे अपना घर बनाएगी,
कभी कभी सताएगी, शायद कभी रूठ भी जाएगी,
सताना उसका अच्छा लगेगा, रूठना उसका जैसे मनाना लगेगा।
उसे देख ये दिल जरा धड़केगा, जो वो ना आई तो ये दिल जरा तड़पेगा,
मेरी ज़िंदगी वो सवारेगी, शायद मुझे भी थोड़ा सुधारेगी,
युं सवारना उसका मुझे अच्छा लगेगा।
मुझ पे वो अपना हक जताएगी, मुझे वो अपना बताएगी,
शायद युं ही हक जताकर अपना प्यार दिखाएगी।
उसे मैं अपना हाल बताऊँगा, शायद दिल की बात जताउँगा,
शायद कभी उसे लड़ भी जाऊँगा, रूठ के उसे भी थोड़ा सताउँगा,
फिर भी ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मैं उसे अपना साथी पाऊँगा।
जो रो दी कभी वो, तो मेरे अंदर एक सुनामी सी आएगी,
पर जब वो मुस्कुराएगी, घर में एक रौनक छा जाएगी,
साथ उसके चलते चलते ये ज़िंदगी युं ही गुज़र जाएगी।
और क्या लिखूं मैं की वो कैसी होगी,
जब कभी वो मिलेगी, बस तभी ये खत्म तलाश होगी।
ना जाने वो कैसी होगी ?
ना जाने वो कैसी होगी ?

-


30 MAY 2020 AT 11:30

Tanhai me bhi jeena seekh liya abb kisi ki batoon se
Farq Nahi Padega, abb yeh dil bhi samajhdar ho chuka hey.

-