QUOTES ON #KB

#kb quotes

Trending | Latest
5 JAN 2020 AT 0:13

Ujala dekhne din ka chand kabhi nh aata,

Andhere me bhla khudko rakhe koi kb-tk.

-



कब तक यू ही नजरे चुराते रहोगे,,
कब समाने आकर दिल की बात करोगे,,
साँस तो मेरी कब की रूक जाती,,
पर तेरे करीब आने की बात से चलती हैं ,,
कब आके मुझे पूरा करोगे ।।

-


21 FEB 2022 AT 19:34

A person in two months can make you feel what a person in two years couldn't. Time means nothing, character does.

-


30 SEP 2020 AT 16:21

अगर तुम अपनी बहन बेटियों के लिए शेर हो
तो दूसरों की बहन बेटियों के लिए कुत्ता न बनो.!!!!😡😡😡

-


31 AUG 2020 AT 17:19

किताबे पढ़ लो जिंदगी बन जाएगी l📒📒

मन कहता है खुल कर जी लो पता नहीं मौत कब आ जाएगी l⚰⚰🚑🚑

-


15 FEB 2019 AT 0:48

रोयेंगे चिल्लायेंगे कल तक सब भूल जाएंगे
वो फिर देश में बैठकर कोई षड़यंत्र रचाएंगे

बाँटते ही रहोगे, शांति वार्ता की रेवड़ियाँ तुम
हम कब तलक अपने बेटों का लहू बहाएंगे??

-


30 SEP 2020 AT 14:17

...लो फिर एक बेटी शांत हो गयी...☹️
...आज फिर उसका अस्तित्व मिटा दिया गया..
...लो फिर वो चीख कर अलविदा कह गयी...
😢😢😢लो फिर एक बेटी को मार दिया गया😭😭😭😭

-


21 JUN 2019 AT 23:32

ना जाने कब🤔 तुझे मेरे होने का एहसास होगा|

-


10 APR 2019 AT 11:57

अब उस से फ़र्क़ नही पड़ता,
फिर भी उसे याद किया करते है,
उसने दर्द ही ऐसा दिया है कि,
भूल कर भी गिला किया करते है.

-


5 MAR 2019 AT 21:07

हँसकर हर गम छुपाते है, रो रो कर राते बिता ते है,
अकेलकपन इतना है, साथ होकर भी किसी के अकेले पड़ जाते है.

-