If you will love someone else more than "you"
then get ready to get hurt...
-
ये कायस्थ बताएंगे।
ये पूजते हैं इस ताकत को ,
ये मात्र अपनी लेखनी से क्रांति लायेंगे।
किस्मत पर छोड़ दे किस्मत अपनी,
वो खून नहीं हमारा..
कायस्थों में जन्में हैं जो जनाब,,
वो इतिहास बनाकर ही वापस जायेंगे।
🖋-
मैं हर शख़्स की हकीकतों से आगाह हूं
मैंने मुकाम ख़ास देकर आज़माया है लोगों को
-
Mai wakta nhi likhawat ka pariwakta hu....
Na bandook na talwar shif apne kalam k dhar se marta hu....
#Kayastha
-
तीर तलवार के आगे,
हम कलम को अपनाते हैं,
चित्रगुप्त के वंशज,
हम कायस्थ कहलाते हैं,
सृष्टि का कारभार,
जो लेखा-जोखा करते हैं,
चलो आज...
भगवान श्री चित्रगुप्त जी की
आराधना करते हैं..!!-
पाप-पुण्य का लेख जिसके पास।
ब्रह्म-काया से हैं जो उत्पन्न।
कायस्थ कुल के हैं जो जन्मदात।
वो पर परमेश्वर....
श्री चित्रगुप्त।
समस्त कायस्थों को श्री चित्रगुप्त पूजा
की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
🙏-
कलम की ताकत ही
सबसे बडी ताकत है
कायस्थों की हिम्मत है
विद्या, बुद्धि ज्ञान ही हमारी
पहचान है
सभी श्रीवास्तव परिवार को
श्री चित्रगुप्त पूजा की शुभकामनाएँ-
अदाएं तुम्हारी बिजली जैसी, मै शुष्क काष्ठ कुचालक हूं।।।
तुम नौकरी हो सरकारी वाली,मै सवर्ण जाति का बालक हूं।।।-
सबकुछ खत्म होने के बाद हर लम्हा मौत है
जिसे सबसे ज्यादा चाहा था उससे दूर होने के बाद हर लम्हा मौत है
जिसके बाहों में जिंदगी बितानी थी उस बाहों में किसी और को देखने के बाद हर लम्हा मौत है
सबकुछ खत्म होने के बाद हर लम्हा मौत है।-