अश्कों से भरे नैन बता रहे थे ,
कुछ उम्मीदें कुछ गुंजाइशे अभी बाकी है!
पर ये मायूसी भरे थके,हारे नैना गवाह है,
इंतजार एक आखिरी नींद का है।
🥀-
When the world is against you look at the sky lord krishna is with you... read more
सीने में दफ़न होते जा रहे हैं,
ख़ामोशियों में शोर खोते जा रहे हैं
कुछ तो गुज़रा है ना उन पर..
ये कल के जिद्दी ,
आज समझौते किये जा रहे हैं.!
🖤🖤-
घर के मसले,
मसले करवाएंगे
युवाओं को निकालिए कमरों से
वर्ना ये पंखों पर नज़र आएँगे!-
जानते हो तुम मुझे कैसे लगते हो ?
जैसे एक रूठा बच्चा जिसे कभी मनाया ना गया ,
उसे मिला उसकी हर ज़िद पूरी करने वाला शख्स !
जैसे एक लंबे अर्से के वनवास के बाद ,
कोई प्रेम से पुचकारकर घर की ओर वापस लेने आने वाला शख्स !
जैसे ताउम्र पिता के प्रेम से वंचित रहा एक बच्चा ,
उसे मिला कोई कांधे पर बिठाकर संसार दिखाने वाला शख्स !
जैसे एक टूटे कच्चे खण्डहर पड़े मकां को ,
उसे उसके नाम का घर देने वाला एक शख्स !
कुछ जख़्म ऐसे हैं जो ख़ामोश कर गए ,
और मिला कोई ऐसे जैसे उसकी ख़ामोशियों को शब्द !
🌻🩷✨️-
हमारा मसला हम खुद हैं,
ये शिकायतें तुम्हारी
ये नाराजगी तुम्हारी
ये ताने तुम्हारे
ऐ ज़माने, ये सब बेअसर है।
🥀-
कुछ मीरा सा इन्तज़ार है ,कुछ द्रोपदी सा विश्वास है
हे गोविंद, स्वार्थ भरे हर बंधन मे
मेरा आपसे राधा रानी सा प्यार है l
🥹🌻🦚♥️✨️-
जब तक ये लेखक हैं ना,
लिखे जाएंगे सच्चे किस्से।
Read Caption 👇🏻-
वो खुद को नापसंद करती झल्ली सी थोड़ी अल्हड सी लड़की,
आज उसके संवारने पर खुद को आईने में घण्टों निहारा करती है!
🌻-
परे रख अपनी हर खामियाँ
ज़रा उसकी नज़र से खुद को देख
थोड़ा सा इतराया जाये,
ये साज़िशें बारिशों की हैं
अब महबूब बुलाया जाये।
🌻
-