QUOTES ON #KANPUR

#kanpur quotes

Trending | Latest
29 SEP 2019 AT 11:00

Read more पे click करें
और YQ की आशिकी के मज़े ले 😊

-


13 NOV 2020 AT 10:17

सफ़र में संभल कर चलना अनजान मिलते हैं
आसमां ना देखते रहना रुठे पंक्षी भी मिलते हैं ।

सामने तो आपके तारीफों के पुल बांधे जायेंगे
हकीक़त में तो पीठ पीछे कांटे मिलते है ।

जब था उसके साथ तो किसी और के साथ थी
उसको समझ ना सके ये ताने भी मिलते हैं ।

सच जैसा भी हो सामने बोल देने की आदत हैं
तभी तो हर जगह मेरे खिलाफ बयान मिलते हैं ।

ऐ मेरे शहर की हवाएं ऐ मेरे रुआब - ऐ - कानपुर
तेरे सिखाए हर कहानी के किरदार मुझमें मिलते हैं ।

मैंने अपनी कहानी सुनाई तो सिर्फ आइने को
जमाने के किए तो मेरे अंदर कई बेजुबान मिलते हैं ।

इस देश के लिए मौत भी आये तो क्या ग़म हैं
हमारे अंदर तो भारत,इंडिया,हिंदोस्ता मिलते हैं ।

-


22 SEP 2021 AT 10:16

मेरी आंखों में झांक के तो देखिए
कैसे - कैसे प्लान बना कर बैठे है
तुझे पाने के लिए..
😁🙈😍

-


31 JAN 2018 AT 23:10

कानपुर के नगर की क्या अजब थी शान,
आज़ादी के जनको को मेरा सादर प्रणाम,
रानी लक्ष्मीबाई बिठूर की वीरतम नारी,
जिनके आगे विशम अंग्रेज़ी सेना भी हारी।

लाल इमली के एल्गिन मिल का विश्वप्रसिद्ध थान,
जे०के०मंदिर के सुन्दर प्रांगण पर हमको अभिमान,
यहाँ का अनुपम चिड़ियाघर ऐशिया में सबसे विशाल,
रेव व ज़ेड स्कवेर हैं यहाँ के विशालतम शापिंग माल।

ठग्गू के लड्डू खाकर ठगनें आते है बालीवुड भी,
बदनाम कुल्फी का प्रचार करें जूनियर बिग बी भी,
शीशामऊ और शिवालय की अपनी अलग पहचान,
नवीन मार्केट और परेड है बड़े प्रचलित स्थान।

ग्रीन पार्क में देखे हमनें कितने सारे मैंच,
नहीं भुला सकते हम सचिन के दाँव पेच,
जब वार्ने को नज़र आए नींद में भी छक्के,
लैन्डमार्क के रूम में जाकर वे थे हक्के-बक्के।

गंगा मैया की गोद में खेल-खेल कर बड़े हुए हम,
गंगा मेले के रंगों की होली में सराबोर हुए हम,
पर अफसोस कि राजनीति की उथल-पुथल में,
जनसंख्या और प्रदूषण की गर्त में गिर गए हम।

अब वक्त आ गया है दोस्तों नवजागरण का,
अपने नगर के लिए अपना सरवस्व झोंकने का,
तो जागो, उठो और हाथ से हाथ मिल़ाओ,
अपने कानपुर को वही पुराना सम्मान दिलाओ।

-


27 SEP 2020 AT 11:08

तु बन जा गली "कानपुर" की ,

मैं शाम तलक भटको तुझमे...!!

-


6 JAN 2022 AT 16:33

-


4 APR 2017 AT 10:08

Me- kuch bol kyu nahi rha, gutkha khaya hai kya?

Kanpuriya friend - Nahi to.

Me- Tobacco kuch, chup kyu hai.

-


5 JUL 2019 AT 14:36

याद उनकी आई
पर किसी को बताया ना गया।
मिलने का जिक्र
पर किसी को जताया ना गया।
*The feel writer*

-


11 FEB 2018 AT 20:58

KANPUR me SAR dard ka description :
Are humse abhi baat mat kar,
Mera sar fatt ke chauhattar ho gaya hai !
Are CHILGOZE tujhe mana kia na baat maat kar, humse zyada lagega to GUTKA thook denge MOOH wa pe !

-


30 DEC 2021 AT 8:25

मैं गुस्सा आने पर "कंटाप" रख दूँगी if I love you but
ये "बाबू-शोना" वाला कलेश मुझसे ना हो होगा

#बाबू_तुमने_थाना_थाया 🙄

-