Neeraj jha   (N.M.Maithil)
910 Followers 0 Following

Feel like a experience (jhaneeraj776)my insta id
Joined 18 January 2019


Feel like a experience (jhaneeraj776)my insta id
Joined 18 January 2019
21 JAN AT 20:46

सुबह से शाम तक कि मैं बात लिखता
रातो में जो देखे वो सारे ख्वाब लिखता
साथ बितायें हर पल कें एहसास लिखता
तुम जो साथ होती तो तुम पर किताब लिखता ।
(THE FEEL WRITER)

-


11 SEP 2024 AT 21:13

When beauty abandons you ,
Then education takes your hand~
Some_My_Words

-


5 SEP 2024 AT 9:02

गुरु वो अनमोल रत्न हैं जिनकी किमत कभी कोई चुका नही सकता।
गुरुओ द्वारा दी हुई चीज को कभी भी कोई चुरा नही सकता।
जो सम्मान न करे गुरु का वो कभी भी खुद को अच्छा बना नही सकता।
(SOME_MY_WORDS)

-


30 AUG 2024 AT 23:18

वक्त हालात जज्बातों ने दी हैं ठोखरे ऐसी की खुद के वजूद को मिटा बैठे हैं हम
कल तल्ख हँसते खेलते खाते थे जिन दोस्तों संग आज उन्हें भूला बैठें हैं हम।
उस कल को याद कर रोता चिल्लाता घबराता हैं ये मन
की फिर उन्हीं दोस्तो संग समय बिताना चाहता हैं ये मन।
(THE FEEL WRITER)

-


17 AUG 2024 AT 12:18

मिट चुकी है हर शक्सियत मेरी ,
रंग रूप बात किरदार सभी ।
जो पसंद आया करती थी लोगो को,
किस चीज से अब कोई आएगा ,
भला कोई मुझे अब क्यो चाएगा ।
(THE FEEL WRITER)

-


16 AUG 2024 AT 23:08

जो बोलता था बहुत ज्यादा सुनता बहुत कम था,
हँसता था बहुत ज्यादा रोता बहुत कम था।
अब वो मौन एकांत सा हो गया है,
हँसना तो छोड़ो महफ़िलो में भी दिखता नहीं
अब वो ईद का चांद सा हो गया हैं।
(THE FEEL WRITER)

-


10 AUG 2024 AT 23:47

रुक से गये हैं हम
थक से गये हैं कदम
भूले नहीं है तुमको.2
बस बात नहीं करते हम।
(THE FEEL WRITER)

-


3 SEP 2023 AT 18:44

वो बात नहीं करते की हमसें मुलाकात नहीं करते
अरे इश्क़ तो छोड़ो वो अब हमें याद भी नही करतें।
(THE FEEL WRITER)

-


13 AUG 2023 AT 20:44

उड़ रहे हैं वो कही दूर ,हमसे
की अब अलग आजाद हैं।
अलग-अलग राहे, अलग-अलग मंजिल
की अब अलग ख्वाब हैं।
मिलें फिर किसी मोड़ पर यो ही इक से हम
की अब बस इतनी सी चाहत हैं।

-


5 AUG 2023 AT 23:03

लिखतें थे जो इश्क़ कभी कलम से पन्नों में,
वो ख़ुद आज इश्क़ से दूर हो गये।
ख़त्म पन्ने की भर गई किताब अब इश्क़ की,
वो ख़ुद तन्हा रहने को मजबूर हो गये।
(Mr.___ Jha)

-


Fetching Neeraj jha Quotes