सुबह से शाम तक कि मैं बात लिखता
रातो में जो देखे वो सारे ख्वाब लिखता
साथ बितायें हर पल कें एहसास लिखता
तुम जो साथ होती तो तुम पर किताब लिखता ।
(THE FEEL WRITER)-
When beauty abandons you ,
Then education takes your hand~
Some_My_Words-
गुरु वो अनमोल रत्न हैं जिनकी किमत कभी कोई चुका नही सकता।
गुरुओ द्वारा दी हुई चीज को कभी भी कोई चुरा नही सकता।
जो सम्मान न करे गुरु का वो कभी भी खुद को अच्छा बना नही सकता।
(SOME_MY_WORDS)
-
वक्त हालात जज्बातों ने दी हैं ठोखरे ऐसी की खुद के वजूद को मिटा बैठे हैं हम
कल तल्ख हँसते खेलते खाते थे जिन दोस्तों संग आज उन्हें भूला बैठें हैं हम।
उस कल को याद कर रोता चिल्लाता घबराता हैं ये मन
की फिर उन्हीं दोस्तो संग समय बिताना चाहता हैं ये मन।
(THE FEEL WRITER)-
मिट चुकी है हर शक्सियत मेरी ,
रंग रूप बात किरदार सभी ।
जो पसंद आया करती थी लोगो को,
किस चीज से अब कोई आएगा ,
भला कोई मुझे अब क्यो चाएगा ।
(THE FEEL WRITER)-
जो बोलता था बहुत ज्यादा सुनता बहुत कम था,
हँसता था बहुत ज्यादा रोता बहुत कम था।
अब वो मौन एकांत सा हो गया है,
हँसना तो छोड़ो महफ़िलो में भी दिखता नहीं
अब वो ईद का चांद सा हो गया हैं।
(THE FEEL WRITER)-
रुक से गये हैं हम
थक से गये हैं कदम
भूले नहीं है तुमको.2
बस बात नहीं करते हम।
(THE FEEL WRITER)-
वो बात नहीं करते की हमसें मुलाकात नहीं करते
अरे इश्क़ तो छोड़ो वो अब हमें याद भी नही करतें।
(THE FEEL WRITER)-
उड़ रहे हैं वो कही दूर ,हमसे
की अब अलग आजाद हैं।
अलग-अलग राहे, अलग-अलग मंजिल
की अब अलग ख्वाब हैं।
मिलें फिर किसी मोड़ पर यो ही इक से हम
की अब बस इतनी सी चाहत हैं।
-
लिखतें थे जो इश्क़ कभी कलम से पन्नों में,
वो ख़ुद आज इश्क़ से दूर हो गये।
ख़त्म पन्ने की भर गई किताब अब इश्क़ की,
वो ख़ुद तन्हा रहने को मजबूर हो गये।
(Mr.___ Jha)-