कुछ कहानियां सिर्फ किताबों में ही अच्छी लगती है ।।
-
कभी कभी कुछ कहांनियों को खत्म करने के लिए,
पहले उनके किरदारों को खत्म करना पड़ता हैं ।।
-
Thodi kahaniya zinda hone lag gayi hai
band kitaabo me se
humse nazre milakar
dheere-dheere muskurane lag gayi hai
-
जो सोचा है
वो सफ़र कितना
मुश्किल लग रहा ,
ज़िन्दगी तू
कहानियों जैसी
आसान क्यूँ नहीं हैं!!
-
bas char lafzon ki
meri kahani hai
mohabbat khud se
khud se hi zindgaani hai!-
सही हो तुम जब कहती हो,
की है वो सब कहानियां,
मगर भूल गयी तुम,
की कुछ कहानियां सच भी होती है,
सही हो तुम जब कहती हो,
की है वो सब गलत,
मगर मेरी नज़रिये से देखो,
शायद मिल जाए तुम्हे उसमे एक नयी झलक...
तुम्हे जानता हु मैं,
तुम्हारी हार बात को मानता हु मैं,
तुम्हारे इरादे पहचानता हु मैं,
मगर सुन मेरी भी तू ये छोटी सी कहानी,
लिख कर जो करदी बयां तुझे, मेरे शब्दों की ज़ुबानी...-
बचपन में बड़े बुजुर्गों द्वारा सुनाई जाने वाली कहानियां
ही हमारे व्यक्तित्व की निर्माता होती है।
वो कहानियां हमें बताती है कि आदर्श चरित्र कैसा होना चाहिए।।।🙏😇-
Bohot mushkil hota hai apne girebaan me hath daal kar chithde..chithdo se khelna..me kheli hun bohot mushkil hota hai kisi ko apni kahaniyan sunana aen us waqt jab mujhe uski zarurat koi nahi thi
-