🌵🍃इश्क हम दोनों को था ❤💖
👰💅वह सूरत पर मरता था 💄👒
♥ 🍁और मैं उसकी रूह पर🍁♥-
koshish......
ha koshish ki thi maine
tumhe bhula kar aage badh jau
are ab tak esi mohobat kha hui h kisi se
jo tumhe bhula kar kisi or ki ho jau-
घाव भर जाते है मरहम से,
कुछ अरसे के बाद तकलीफ़ नहीं होती...।
चीज़ें ठीक हो जाती है मरम्मत से,
बस वो कभी पेहले जैसी नहीं होती...।-
चाहते थी उनसे बेपनाह मोहब्बत पाने की,
उनकी मोहब्बत बन उनसे प्यार जताने की,
कुछ यूं चुभी उनकी खामोशी आज कि
अब हिम्मत न बची मुझमे मुस्कुराने की।-
कब हो रही रात कब दिन न पता चल रहा है
अंदर न देखो यहाँ घुटन का माहौल चल रहा है
ये भी पागल है कुछ पाने के चक्कर में हरपल चल रहा है
दिल में पता नहीं कुछ खो जाने का डर पल रहा है
-
Nafrat mujhe hai usse
Nafrat ka dikhawa wo kr rha hai.....2
Mujhe aaj bhi usse mohobat hai
Wo abtk is galatfehmi mai jee rha hai😅-
जो नमी हैं...
क्या आस है वो हमारे लौट आने की
ईन बातों में जो मेरी कमी है...
क्या नाकाम सी कोशिस है हमे भुलाने की
अब कब तक मिटाते रहोगे हमारे नाम को उन खतों से...ऐ सनम
तुम्हारे पास वो दिल ही तुम्हारा नहीं... फिर क्यूँ कोशिश उन यादों को मिटाने की...-
Stop asking if i'm ok..
because wtf are you going to do..
when i say i'm not..-
मिले बा-वफा इक यार के दुआं माँगी थी
दिल ने उसकी हर खुशी की दुआं माँगी थी
अब तो कुछ बूरा भी नहीं चाह सकते उसका
मैंने ख़ुद जिसकी सलामती की दुआ माँगी थी
भोलेनाथ तुम ही देना दिल को अब सबर मेरे
आज हमने उसे भूल जाने की दुआ मांगी थी..-