Kasam kese khale,,
Ki Khud ko badnaam kar denge...
Tumhe lagta hai tumari juthi chahat ke liye,,
Apni malkiyat Tumare naam kar denge..-
आजकल खुद पे शोध कर रही हूँ,
और शुरुआती दौर में ही पता चला कि,
मैं 95 प्रतिशत झूटी, 2 प्रतिशत सच्ची, बाक़ी बचे
3 प्रतिशत तो, उस में भी 90 प्रतिशत मिलावट है
😒😒😒
आगे जाने क्या-क्या पता चलेगा 😒😒-
मेनू लोड़❌नी-सी जै तू मेनू छड़ के जावाँगी💘
तेरे लिए मैं तेरी जुदाई वी✅हँस कर सहलाँगी☺❤
पर झूठी मुसकुरात🙂देख खुश न होणा🖤
मेनू में झूटी🎭मुसकान का हूँनर भी हैं🙂💔-
सब कुछ ठीक हो जाए तो क्या रखा है..!!
कुछ कमी रह जाए तो ही अच्छा है....!!-
चल झूठी "मैं झूठा"
" तू झूठी"
पर क्या .....
हमारा "प्यार भी झूठा "...💓💛
-
अब उनकी ....
वोह सारी बातें,
वोह सारी यादें....
अब झूठी सी लगती हैं।-
तुम उम्र भर साथ निभाते तो,
तुम्हे मैं सच्चा कह सकता था ....
मौत के मंजर पर खड़ा था
तुम आवाज देते तो शायद रुक सकता था !-
मैं रोता रहा उसके लिए
और उसने बड़ी आसानी से कह दिया
एक्टिंग अच्छी कर लेते हो-
Khud ke hathon, jo itna sataye jayenge
Aasoon, khushi se chhupaye jayenge
yun hi jhuthi katati rahi zindagi, gar
To ek din mare huye paaye jayenge-