Tumhari gustakh aakhein
(Read caption )-
Insta-@ek_zidd_zindagi
Hath pakad lo mera tum
Sath agar do mera tum
Kya kuch nhi ho sakta hai
Sath nhi kho sakta hai
Tum maan lo meri baat, agar
Na dhalti hi ye raat agar
Tum ho sabar bhar ke liye
Mai hun safar bhar ke liye
Tu ru-ba-roo sab se magar
Khud se hi hai tu bekhabar
Aa baith, mujhe samjhane de
Jata hai jo, use jaane de
-
फिर.....
तन्हाई फिर से झांक रही है
धड़कन भय से कांप रही है
सब ठीक होने की आशा भी
मन मे बहुत हताशा भी
फिर वही मोड़ क्या आएगा
फिर रोता छोड़ जाएगा
फिर लड़ने की हिम्मत नही
किस्मत है ये, तो यही सही
मन अंदर में ही लीन रहा
अंतिम सांसे है गिन रहा
दिल हर बाज़ी अब हार रहा
खुद से खुद को ही मार रहा
-
यार, तुम कमाल हो
मेरी मानो तो बवाल हो, और
जिसके खाने से आये बाथरूम की याद
तुम वही गोटे वाले जमाल हो-
ना कुछ ठीक ज्यादा, न खराब चल रहा है
बात दिल की है, दिल बीमार चल रहा है ।-
अब किस के भरोसे तू, जिंदा है दिल
खुद ही के हाथों मरा, एक परिंदा है दिल
दिया सब का साथ,आज बेजान अकेला है
खुद से किये समझौतों पे, क्यों शर्मिंदा है दिल
-
हम दिल लगा बैठे उनसे, उनका
तरस भी न खाना, अब क्या कीजै ।
जब मन न लगे उनके बिना तो
उनके साथ रहे मसलों का क्या कीजै ।।
लहरों की तरह हर बार उनसे मेरा टकराना
किनारों की तरह उनका मुकर जाना ।
जब नफरत और मोहब्बत एक ही
शख्स से हो, तो क्या कीजै ।।-
रखा था जिसको दिल समझकर
वो कोई मामूली-सा गहना था !!
मैने दिए थे चुम के झुमके
उसने भी चुम के पहना था !!
-