Jhumka jo tu laya tha
Na jane kitno ko wah gaya
Teri ek nazar ko...
Ye jhumka bhi tarsh gaya
😍😍😍😍😍
-
वो दीवाने है इन झुमकों के है इनकी ही बातें करते हैं
वो अक्सर कहा करते हैं जब जब पहनती हो कानों में झुमके ये मेरे दिल को घायल करते हैं-
ये झुमका उनके पसन्द का है
ये मुश्कान उनके पसंद का है
लोग पूछते है हमसे राज़ मेरी सादगी का
मैं बताती हूं मुश्कान उनका पसंद का है-
मेरा एक झुमका कही खो गया है
मिल जाए तो बता देना
जरा देखो अपनी जेब एक बार फिर से,
अगर मन हो तो लौटा देना,
वरना इजाजत हैं तुम्हे रख लेने की ...🤗😘-
बहोत अमीर नहीं चाहिये कोई
कोई ऐसा चाहिए जो मुझे मेरे प्यार से मिला सके
कोई ऐसा !!!
जो मुझे सिर्फ नए नए झुमके दिला सके❤️🔥💕😍😍-
सुनो,
कैसे कह दू कि
तुम मुझसे बहुत दूर हो,
बनकर झुमका हर वक्त
मेरी रूह को चूमते हो |❣️-
ऐसा नहीं,के देखना नहीं चाहते सूरत तुम्हारी,
बस गवारा नहीं, इन झुमको से नज़दीकियां तुम्हारी.-
काश मैं तेरे कान का झुमका बन जाऊं,
हवाएं महके तेरी खुशबू से
मैं तेरी जुल्फों से लिपट जाऊं ...-