QUOTES ON #JHUMKA_ISHQ

#jhumka_ishq quotes

Trending | Latest
1 MAR 2021 AT 20:02

Jhumka jo tu laya tha
Na jane kitno ko wah gaya
Teri ek nazar ko...
Ye jhumka bhi tarsh gaya
😍😍😍😍😍

-


1 DEC 2020 AT 11:28

वो दीवाने है इन झुमकों के है इनकी ही बातें करते हैं
वो अक्सर कहा करते हैं जब जब पहनती हो कानों में झुमके ये मेरे दिल को घायल करते हैं

-


20 JAN 2021 AT 11:57

ये झुमका उनके पसन्द का है
ये मुश्कान उनके पसंद का है

लोग पूछते है हमसे राज़ मेरी सादगी का
मैं बताती हूं मुश्कान उनका पसंद का है

-


24 SEP 2020 AT 19:05

मेरा एक झुमका कही खो गया है
मिल जाए तो बता देना
जरा देखो अपनी जेब एक बार फिर से,
अगर मन हो तो लौटा देना,
वरना इजाजत हैं तुम्हे रख लेने की ...🤗😘

-


3 OCT 2021 AT 9:32

बहोत अमीर नहीं चाहिये कोई
कोई ऐसा चाहिए जो मुझे मेरे प्यार से मिला सके
कोई ऐसा !!!
जो मुझे सिर्फ नए नए झुमके दिला सके❤️🔥💕😍😍

-


8 JUL 2021 AT 13:23

सुनो,
कैसे कह दू कि
तुम मुझसे बहुत दूर हो,
बनकर झुमका हर वक्त
मेरी रूह को चूमते हो |❣️

-


16 APR 2020 AT 9:51

ऐसा नहीं,के देखना नहीं चाहते सूरत तुम्हारी,
बस गवारा नहीं, इन झुमको से नज़दीकियां तुम्हारी.

-


5 MAR 2020 AT 11:09

काश मैं तेरे कान का झुमका बन जाऊं,
हवाएं महके तेरी खुशबू से
मैं तेरी जुल्फों से लिपट जाऊं ...

-


14 AUG 2019 AT 8:55

तेरी हंसी मेरे कानों में ऐसे गूंजती है
तेरे कानों का झुमका हो जैसे।

-


21 JUN 2021 AT 11:01

मैं तुम्हारे माथे का #सिंदुर ना सही

पर तुम्हारे कान #झुमका ताउम्र रहूँगा !
🤫

-