तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं..
जितनी बर्दास्त कर सकूँ...💔🥀-
I used to think th... read more
ये ऑंखें जो रोती नहीं,
सोना चाहती है पर सोती नहीं,
दुआएं करते है, मैं चैन से रहुं,
मगर कोई दुआ, असर होती नहीं..🥀💫-
Somewhere between "Luka chupi" to "online battle ground" we grew up....
Somewhere between "writing love letters to "online dating" we grew up....
Somewhere between "cracking jokes to "tagging in memes" we grew up....
Somewhere between "metting in school daily" to chatting in messages occasionally" we grew up....
But deep inside we all craves to relieve those days....-
आज मेरी आँखों ने भी थक कर मुझसे कह दिया,
ख्वाब वो देखा करो जो पुरे हो अब रोज़ रोज़ मुझसे रोया नहीं जाता। 🍂🥀-
ये कैसी जुदाई है कि जिसने हमें शायर बना दिया
ये कैसा गम है जिसने हमें बेबस बना दिया
सोचा नहीं था जुदा हो जाओगे हमसे
अभी करते भी क्या जब अपनों ने ही गैर बना दिया...💔🥀🍂-
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं ,रेत पर नाम कभी टिकते नहीं
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं..💯🖤-
आया नही है नींद मुझे कई दिनों से रातों में जब से देखा है मैंने ....!!
कभी नहीं चाहा था जो हंसी मैं दुसरो को दिखती थी उसके अंदर अपनी दर्द छुपानी पड़ी....😭🥺😌-
एक तन्हा रात में तुम्हारी याद आ गयी,
याद भुलाने के लिए हमने एक शमां जला दी,
क्या कायनात दिखा दी उस शमां ने हमको,
उसके उठते धुएं ने तुम्हारी तस्वीर ही बना दी…😣😭-
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में
इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम
उसे ख़बर हो जाए…😔😣😭-
एक तमन्ना थी उनसे मिलने की, उनको अपनी बाँहों मे लेने की, पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये, प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था, पर हम किनारों पर ही खडे रह गये, मिले अगर कभी वो तो कहना, हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये..🌎❤️🥰🔥
-