Waise bohot pyar
Karti thi meh usse💕
par usne ego dikhaya😩💔
toh mujhe attitude dikana para😎-
Jhoothi mohabbat.. wafa k waade...
Saath nibhane ki kasmein...
Itna sab kiya tumne,
Sirf mere saath waqt gujarne k liye.-
कुछ लफ्ज़ लिखे थे मैंने तुम्हारी याद में,
मालूम ये पड़ा कि मेरी यादें झूठी थी |-
झूठ, धोख़ा, फरेब ये उसकी आदत नहीं
वो औरों के जैसा नहीं है, हाँ यही कहा करता था
सही ही तो कहता था, ये उसकी आदत नहीं फितरत है
-
Usne mjse mohbbat bhi kmaal kee ki
Mjse ladne ke bhane
Wo to kisi or ki ho gyi 💔-
"मोहब्बत बेशुमार है आपसे...."
अजी छोड़िए ये बाते...!!!!
ये बताइये....???
अभी कौन सा काम बाकी है आपका हमसे.....💞💞-
क्यूं इश्क करना ही
जुल्म है इस ज़माने में।
बेवफ़ाई की भी तो
कोई सजा रखो, साहब।।-
Tum ek kasam nibhane ki baat karte ho
Mujhe tumhari kasam de kar lakho ne luta hai-
मेरी तबाही का एक सिलसिला बाकी है,
तुझे किसी और के साथ देखना बाकी है।
जो ग़म दिए हैं, वो काफ़ी नहीं मुझे,
अब तेरे जाम का ज़हर पीना बाकी है।
दिल के टुकड़े तो हो चुके पहले ही,
अब बस इन दर्द को जीना बाकी है।
मुझे मिटा के तू खुश तो है मगर,
तेरे चेहरे पे वो रंग देखना बाकी है।
जो राज़ छुपा रखा था तूने,
वो हक़ीक़त अब समझना बाकी है।
तेरा हर झूठ क़बूल किया था मैंने,
अब तेरा वास्ता तोड़ना बाकी है।
मेरी कहानी का अंजाम लिख दिया तूने,
बस तुझे किसी और के साथ देखना बाकी है।-
फिर दोबारा नही फंसी मैं जाल ए झूठी मोहब्बत में
यारा तेरी बेवफाई ने मुझे बचाए रखा है ....— % &-