छोड़ दिया अब मैंने भी
किसी को परेशान करना
जिसकी खुद मर्ज़ी न हो
बात करने की उससे
जबरदस्ती क्या करना...।।-
28 JUL 2020 AT 22:45
25 JAN 2020 AT 22:57
कोई ठुकरा दे तो हँस कर जी लेना
क्युकी मोहब्बत की दुनिया में जबरदस्ती नही होती-
26 AUG 2020 AT 15:45
कोई ठुकरा दे तो हंस के जी लेना
क्योकि मुहब्ब्त की दुनिया मे जबर्दस्ती नही होती-
22 JUL 2021 AT 11:47
जहां सभी हदें पार कर दी जाये किसी को पाने की चाह में,
उस ज़बरदस्ती को मोहब्बत का नाम न दीजिये !-
11 SEP 2019 AT 19:48
दुरिया अच्छी लगने लगी हैं मुझे
जबरदस्ती की दोस्ती से मन थक चुका हैं...-
27 AUG 2021 AT 1:49
किसी रिश्ते को जबरदस्ती निभाने से अच्छा हैं
उसे पूरी तरह खत्म कर दीया जाए......।।🙂🙂-