QUOTES ON #IZHAAR

#izhaar quotes

Trending | Latest
25 DEC 2019 AT 12:21

सोचती हूँ तुम्हें एक इनाम दूँ।
इस मुहब्बत तले खुशनुमा शाम दूँ।

इन निगाहों के झेलें है कितने सितम।
अपनी बाहोँ में तुमको मैं आराम दूँ।

सर झुका के चले तुम सदा साथ में।
सर झुका के तुम्हें मैं नया नाम दूँ।

मेरी चाहत में तड़पे कई शामें तुम।
है तमन्ना कि चाहत को अंजाम दूँ।

हमसफर मैं बनूंगी तुम्हारी सनम।
ये खबर भी मैं तुमकों सरेआम दूँ।

सज रही हैं ये 'धानी' तुम्हारें लिए।
सुरमई नैनों से तुमकों पैगाम दूँ।

-


26 JUL 2020 AT 20:58

इज़हार तो कर रहे हो तुम मोहब्बत का
पर इसका अंजाम भी समझते हो न
इतना आसान ना होगा ये सफ़र तय करना
संग मेरे इन रुकावटों को पार तो कर पाओगे न

-


27 APR 2019 AT 23:03

प्यार का जो इज़हार,तूने किया मुझसे तो...
रुकी धड़कन और साँस ठहर गई।

एक हँसी ख्वाब सा,लगा तेरा इज़हार ....
करने में यकीं पूरी रात गुज़र गई।

नींद तो फरार हुई,मैं भी बेकरार हुई ....
मुझे भी नहीं पता के,मैं तो किधर गई।

मेरी मुस्कान का,तू ही बना कारण है...
सच कहूँ पाके तुझे,मैं तो सवर गई।।

-


24 OCT 2021 AT 15:56

ये जो तू हर बातो मे मेरा जिक्र लाता है,
नज़रे चुरा कर, बार बार मुझे निहारता है,,
कुछ तो है दिल मे तेरे, जो तू सबसे छुपाता है,
अरे अगर मुझसे इश्क है, तो इश्क़ जता कर देख,
क्या पता मेरी भी हाँ हो जाए,
लाङले तू इक वारि इज़हार करके तोह देख.....

-


6 APR 2020 AT 23:45

शब्दों को ऐसे बांधे की समाँ बन जाए|-2
धुआँ धुआँ रहने दो इस जहाँ को ,
हम दोनों मिलें आस्माँ बन जाए||
ईटें बिखरती हैं बिखर जाने दो
हम दोनों मिले कारवां बन जाएं||
Rishav
कारवां = घर

-


28 JAN 2020 AT 10:12

देखा देखी ही सही,प्यार किया था हमने भी
उसने किया पहले, थोडी देर से ही पर
इजहार किया था हमने भी
होकर बेपरवाह किया था हमने भी
पूरे तन मन और दिल से
रिश्ते को निर्वाह किया था हमने भी

देखकर लोगो के प्यार की सार
कुर्बान घर-बार किया था हमने भी
देखा देखी ही सही,प्यार किया था हमने भी

दुखबीती सुन लोगों ने तनकर कहा
"मत करना " आगाह किया था हमने भी
अंजाम क्या होगा इस प्यार का
ना परवाह किया था हमने भी
देखा देखी ही सही,प्यार किया था हमने भी



-


26 APR 2021 AT 11:35

ऐ नादान दिल भी हसरतें हजार करता है
जो मिल नहीं सकता उसी से प्यार करता है

वो करते ही रहते हैं हर बार ही इनकार
फिर हर बार क्यूं उनसे इजहार करता है

तसल्ली दे कर अक्सर बदल जाते हैं लोग
अर्श हर जुबां पर तू क्या एतबार करता है

-


9 JAN 2018 AT 8:47

Chal maan liya maine
Galti meri thi
Manna ki galti meri thi
Maine izhaar kabhi kiya hi nahin
Par ek dafa tu hi meri aankhon
Mein dekh leti
Toh koi raaj rehta hi nahin

-


13 SEP 2019 AT 23:55

Sayad mere shabdo mai wo ehsaas nhi hai,
Jise padhkar bhi tujhe,mujhse mahobatt ho sake

-


13 NOV 2020 AT 23:18

वक्त-बेवक्त , कैसी ख़ुमारी छाई ।
मेरे रूह में , तेरी आहट सी आयी ।
यूं तो , लोगों ने मजमा सजाया ।
तेरी तारूफ़ सुनने , जहां आया ।
ज़िक्र में लब्ज़ से , उफ़ न निकले ।
बयां करने चले तो , बस शर्मा गए।

ख़ुदा बक्शे मुझे ज़रा हिम्मत ,
कुबूल करू तेरी मोहबब्त ।
नसीब हो मुझे जहां-ए-जन्नत !

वक्त बेवक्त , कैसी ख़ुमारी छाई ।
मेरे रूह में , तेरी आहट सी आयी ।
यूं तो , लोगों ने मजमा सजाया ।
तेरी तारूफ़ सुनने , जहां आया ।
ज़िक्र में लब्ज़ से , उफ़ न निकले ।
बयां करने चले तो , बस शर्मा गए ।

-