You can be
an Emotionally Intelligent person,
If Dominant
Self Emotions🌼🌿🥀
-
The wise are the ones who use the word "Ignorance" more often than "Accident"
-
"women are always considered as
a topic for fun among us
boss, she is the only reason
for your existence on this earth"-
एक दिन जब क्लास में उस लड़की के हिंदी के ग्रुप मेंबर का नाम बोला गया
तो पीछे से आवाज़ आई 'yes sir'!...
उस लड़की कि नज़र अपने आप ही घूम कर उसकी तरफ ठहर गई "
वह लड़की उस लड़के को देख कर थोड़ा और परेशान हो गई
उस लड़की को पता चल चूका था कि उसकी copy बनवाने के लिए
उसे ही काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
उस लड़की को बस ये डर था कि वह लड़का 'कही
और दिनों कि तरह उस दिन भी गायब ना हो जाए!
इसलिए क्लास से बाहर निकलते ही
वह लड़की उसके सामने अचानक अड़ के खड़ी हो गई... "
लड़का बुरी तरह घबरा गया "उसके दिमाग में सेकंड की स्पीड से यही सवाल आया
"इतनी खूबसूरत लड़की, मुझसे क्यों बात करना चाहती है?"
"प्लीज तुम ज़्यदा छुट्टी मत करना और कॉपी बना लेना!
वह लड़का जहब गया!" और कहा "जी जरूर आऊंगा'।
वह लड़का तेज़ कदम से लगभग भागते हुए क्लास से बाहर निकल गया
बहुत देर में जाके वह नार्मल हो पाया..
बाहर से स्कूल के बच्चों का शोर मेरे कानो में गूंज रहा था
और अतीत कि दुनिया से बाहर आता शोर साफ सुनाई दे रहा था।
..-
जब कोई आपके विरुद्ध में काम करने का
एक तो पहला झुक जाने का
एक तो दूसरा किनारे हो जाने का
फालतू लोगों से पंगा नहीं लेने का
इसी में समझदारी होने का l-
Who says brain is the most intelligent organ?
We Writer's write from our Hearts.-
पता नहीं जिंदगी में ऐसे मोड़ क्यूँ आते है ?
जरूरत होती जिसकी अक्सर वहीं रास्ते में छोड़ जाते है।-