दो दिन की जिंदगी
आधी जीवन, सुख दुःख में गुजर जाती है
आधी, लोग क्या कहेंगे इसे सोचने में लग जाती है
और आधी दूसरों को सच समझाने में चली जाती है
लेकिन पता है,
कई बार इसकी जरुरत ही नहीं होती यार
क्यूंकि लोग उतना ही सोच सकते
जितना उनका दिमाग है-
उस वक्त न दिल मेरा टुटा होगा,
न ही दिल, तेरा टुटा होगा,
जब खुदा का देन होगा,
तब गज़ब के दो दिल जुड़ा होगा.-
अब काटों पर भी चलना आया है
चलते-चलते राहों पर, खुदको बहुत तन्हा पाया है
अपनी इस सफर में, खुदको भरोसा दिया है
आज नहीं तो कल पहुंचेंगे जरूर मंजिल पर,
यह खुद से वादा किया है.-
इस पर दिल बेचारे ने कहा -
लोगों के दिखावे से वाकिफ जो हो चले है
उनके हर झुटे मुस्कुराहट के नकाब भी तो
पहचान आने लगे है.-
Maa
तुने हमेशा से प्यार देना, प्यार करना सिखाया है न माँ
यहाँ, प्यार के बदले सब धोखा देते है माँ.
Cation 👇-
क्या फायदा उन पढ़ाई-लिखाई और उन डिग्रीयों की,
जब दूसरों की भावनाओ की कोई कद्र ही नहीं,
और जब अपने माता पिता का आदर करना, आता ही नहीं..
-
हाँ डर लगता है मुझे,
अचानक आए बीन मतलब की खुशियों से,
पता नहीं कब छोड़कर चली जाये,
और रोती हुई, मैं रुठी रहूँ खुद से..-
जो दुःख सहा था, किसी दिन मैंने भी
अब समय आया है,
देखो तो नया साल आया है,
नई तारीख है, नई शरुआत है,
चलो बुरी बातों को पीछे छोड़ आये,
और अच्छी बातों के साथ आगे बढ़ चले.-
Sometimes there is such a time,
When nothing happens as per our plan...
But, we still have to be patient.-
दुःख की लहरों पर मैंने, रहकर जाना है
यहाँ कभी कुछ अपना, नहीं होता है
ये मुश्किलें और दुःख आज है, तो कल नहीं रहेगी
इसलिए ज़िन्दगी की हर मोड़ पर, अब जीना सीखूंगी.-