धोखा मिलने के बाद,
ये शायरा कैसी होती हैं,
देखो ये शायरा मेरे जैसी होती हैं❤️-
की एक दफ़ा मौत भी,मुझसे लिपटना चाह रही थी,
क्या इश्क़ से बेहतर थी,मेरी माँ-बाबा की बेइज़्ज़ती💔-
इश्क़ तेरा
दर्द बनके
दिल में मेरे रहेगा !
दर्द मेरा
इश्क़ बनके
तेरा ही रहेगा !!
तू थी मेरी
तू है मेरी
तू मेरी ही रहेगी !!!-
One-sided love is always better than
anything...you can love someone
without expressing your feelings.you
don't need to depend on any rejection
or any acceptance...it is always pure
and loyal.There is no expectations...
There is no fear of loosing anyone...-
- हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द , क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है । -
-
बहुत खेल लिया जुदाई का खेल,
अब और खेला जाये ना,
तू आजा लोट कर फिर से,
तेरे बिना अब जिया जये ना,-
सफ़र छोटा ही सही मग़र यादगार होना चाहिए...
...
और रंग "काला" ही सही मग़र वफादार होना चाहिए।।-